कैथल: जिलें में आज आंगनबाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन की महिलाएं ने अपनी मांगों को लेकर राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया. आंगनबाड़ी वर्कर्स एण्ड हेल्पर्स यूनियन की महिलाएं पहले कैथल के जवाहर पार्क में इकठ्ठा हुए और फिर रोष मार्च निकालते हुए राज्यमंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया.
आंगनबाड़ी वर्कर्स का कहना है कि 2018 में अपनी जायज़ मांगों के लिए किये गये आंदोलन के परिणामस्वरूप केंद्र सरकार ने जो वादा किया था उसे अभी तक पूरा नहीं किया है. जिसमें वर्कर्स और हेल्पर के क्रमशः 1500 व 750 रुपए बढ़ाने का वादा किया गया था. जो अब तक भी पूरा नहीं किया गया और न ही हड़ताल के समय का वेतन दिया गया है.