हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: कृषि विभाग के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, जिले का रिकॉर्ड जलकर राख - कैथल कृषि विभाग रिकॉर्ड रूम में आग

कैथल कृषि विभाग के रिकॉर्ड रूम में आग लगने के चलते ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

kaithal Agriculture Department record room caught fire
कृषि विभाग के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, जिले का रिकॉर्ड जलकर राख

By

Published : Aug 26, 2020, 1:22 PM IST

कैथल:लघु सचिवालय में बने कृषि विभाग के रिकॉर्ड रूम में रात के करीब 12:00 बजे आग लग गई. जिसकी सूचना दमकल विभाग के कर्मचारियों के दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन कृषि विभाग के रिकॉर्ड रूम में ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया.

कैथल के कृषि उपनिदेशक डॉक्टर कर्मचंद ने बताया कि विभाग को रात 12:00 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि यहां आग लगी वहीं विभाग के पूरे जिले के डॉक्यूमेंट रखे हुए थे. जो आग में जल कर राख हो गए.

कृषि विभाग के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, जिले का रिकॉर्ड जलकर राख

डॉक्टर कर्मचंद ने बताया कि फायर ब्रिगेड के लोगों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड रूम में एक इनवर्टर, 5 कंप्यूटर और कई फोटो स्टेट की मशीनें रखी हुई थी. जो पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

डॉक्टर कर्मचंद ने बताया कि आग लगने के चलते जो डॉक्यूमेंट जले हैं. वो सभी ऑनलाइन विभाग के पास हैं. उनका कहना है कि उन्हें थोड़ा समय जरूर लगेगा. लेकिन सभी डॉक्यूमेंट को दोबारा प्राप्त कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना के कारण ऑर्केस्ट्रा छोड़ने को मजबूर कलाकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details