कैथल:लघु सचिवालय में बने कृषि विभाग के रिकॉर्ड रूम में रात के करीब 12:00 बजे आग लग गई. जिसकी सूचना दमकल विभाग के कर्मचारियों के दी गई. जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन कृषि विभाग के रिकॉर्ड रूम में ज्यादातर सामान जलकर राख हो गया.
कैथल के कृषि उपनिदेशक डॉक्टर कर्मचंद ने बताया कि विभाग को रात 12:00 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. जिसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि यहां आग लगी वहीं विभाग के पूरे जिले के डॉक्यूमेंट रखे हुए थे. जो आग में जल कर राख हो गए.