कैथल: जिला उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा है की कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं. आम जन को किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नहीं है.
सुजान सिंह ने कहा कि कुछ सावधानियां सभी को बरतनी चाहिए, ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी से बचा जा सके. जिले में इस प्रकार का कोई मामला अभी तक संज्ञान में नहीं आया है, लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर आवश्यक अग्रिम प्रबंध किए गए हैं.
'हाथ ना मिलाएं, अभिवादन करें'
सुजान सिंह ने कहा कि सभी लोगों को अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए और हाथ मिलाने की बजाए हाथ जोड़कर अभिवादन करना चाहिए. साफ-सफाई और खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए जागरूक करना चाहिए.