कैथल:हरियाणा के जिला कैथल (Kaithal) में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्रशासन की तरफ से लगाए गए लाखों रुपये के कैमरे (CCTV) आज बर्बाद हो चुके हैं. ये कैमरे अब पक्षियों के घोसले बन चुके हैं, लेकिन लापरवाही इस कदर है कि जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. बताया जा रहा है कि इन कैमरों को ठीक करवाने के लिए समाजसेवी संस्थाएं अधिकारियों से गुहार लगा चुकी हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है.
जिला कैथल (Kaithal) में इस समय मुख्य रूप से पिहोवा चौक, करनाल रोड बाइपास, ढांड रोड चौक, अंबाला रोड चौक, विश्वकर्मा चौक, चंदाना गेट, प्रताप गेट, डोगरा गेट, मेन बाजार, छोटूराम चौक, कमेटी चौक, जींद रोड बाइपास सहित अन्य स्थानों पर कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन कोई भी चालू हालत में नहीं है.