कैथल: बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने कैथल विधानसभा से लीलाराम गुर्जर को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि इनेलो से बीजेपी में आए वरिष्ठ नेता कैलाश भगत को कैथल से बीजेपी के उम्मीदवार की रेस में सबसे आगे देखा जा रहा था, लेकिन बीजेपी ने कैलाश भगत को टिकट न देकर लीलाराम गुर्जर को दी.
मैं पार्टी के साथ- भगत
ऐसे में सोशल मीडिया पर एक संदेश वायरल हो रहा था कि कैलाश भगत को टिकट न मिलने के कारण उन्होंने बीजेपी छोड़ दी है. इसी बात पर उन्होंने एक पत्रकार वार्ता की और कहा कि विपक्ष के लोग एक अफवाह फैला रहे हैं कि मैंने बीजेपी पार्टी को छोड़ दी है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.
पार्टी ने जिसको प्रत्याशी के रूप में भेजा है. मैं उसका समर्थन करता हूं और मैं उसका स्वागत भी करता हूं. पार्टी ने जो किया वो सही किया. क्योंकि सिर्फ एक ही व्यक्ति को टिकट मिलनी थी, हर किसी को टिकट नहीं मिल सकती और कृपया ऐसी झूठी अफवाहों पर ध्यान ना दें. उन्होंने कहा कि मैं पहले भी बीजेपी में था और आगे भी बीजेपी में ही बने रहूंगा.