कैथल: जुनैद-नासिर हत्याकांड केस को लेकर कैथल जिले के गांव बाबा लदाना में महापंचायत हुई है. इस महापंचायत में हिंदू संगठनों के प्रमुख शामिल हुए. महापंचायत में सर्वसम्मति के आधार पर एक कमेटी बनाई गई है. इसके साथ ही महापंचायत में नासिर जुनैद हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. इस दौरान ग्रामीणों ने कथित तौर पर पंडित श्रीकांत की गर्भवती पत्नी के गर्भ गिराने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने और पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
कैथल में हुई महापंचायत में निर्णय लिया गया कि राजस्थान पुलिस किसी भी गौ रक्षक दल के सदस्य के घर सीधे नहीं जाएगी. इसके लिए पुलिस को पहले उनकी कमेटी, गांव पंचायत और गांव के प्रमुख व्यक्तियों को इसकी सूचना देनी होगी. इसके साथ ही पुलिस को उनके सामने ही पूछताछ करनी होगी. महापंचायत में कथित तौर पर पंडित श्रीकांत की गर्भवती महिला के पेट पर लात मारने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग भी की.
पढ़ें:रोहतक में ब्लाइंड मर्डर: हत्या के बाद जोहड़ में फेंका शव, 2 दिन से लापता था युवक