हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली में भी चुनाव लड़ेगी जेजेपी, हर विधानसभा में उतारेगी उम्मीदवार

विधानसभा चुनाव के बाद जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कैथल में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान पार्टी को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि पार्टी दिल्ली में चुनाव लड़ेगी.

jjp state president nishan singh
jjp state president nishan singh

By

Published : Jan 8, 2020, 8:08 PM IST

कैथल: जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह कैथल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के लिए पहुंचे. इस मीटिंग लेने का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं से रूबरू होना और संगठन को मजबूत करने के लिए आगे की रणनीति बनाना था. विधानसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं के साथ कैथल में निशान सिंह ने पहली बैठक है.

11 जनवरी को होगी शीर्ष नेताओं की बैठक

पत्रकारों से बात करते हुए निशान सिंह ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में हमारे पार्टी चुनाव लड़ेगी और हर विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार को उतारेगी. हालांकि ये स्पष्ट नहीं किया कि उनका किसी पार्टी के साथ गठबंधन हो सकता है या नहीं, लेकिन उन्होंने एक बात स्पष्ट कही कि हमारा हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन है.11 जनवरी को प्रदेश स्तरीय शीर्ष नेताओं की बैठक होगी. इस बैठक की अगुवाई उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला करेंगे.

दिल्ली चुनाव के लिए जेजेपी की तैयारी, देखें वीडियो
वहीं पर जब पत्रकारों द्वारा उनसे सवाल किया गया कि गृह मंत्री अनिल विज और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बीच सीआईडी विभाग को लेकर कुछ अनबन चल रही है. इस सवाल के जवाब देने से वे बचते नजर आए और कहा कि दोनों ही वरिष्ठ नेता है जो भी होगा अच्छा ही होगा.अभी पेंशन बढ़ोतरी की शुरुआत हुई है. जो दोनों सरकार के गठबंधन और सहमति से 250 रूपये की बढ़ोतरी की गई है. आने वाले समय में इसमें और भी बढ़ोतरी की जाएगी और जो उप मुख्यमंत्री ने चुनाव के समय में आमजन के बीच में जाकर 51 सौ रुपये की घोषणा की थी, उस पर विचार करते हुए पेंशन में बढ़ोत्तरी की जाएगी. निशान सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री प्रदेश को प्रगति के पथ पर ले कर जा रहे हैं. ये सरकार पूरे 5 साल चलेगी. पार्टी में किसी भी नेता को गठबंधन की सरकार से कोई भी गिला शिकवा नहीं है.

ये भी पढ़ें:- पंचकूला वासियों को सौगात, महिला और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए चलेंगी मिनी एसी बसें

पत्रकारों द्वारा जब उनसे सवाल किया गया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व विधायक जय प्रकाश ने दुष्यंत और दिग्विजय चौटाला के ऊपर टिप्पणी की थी कि उनके चेहरे से नूर खत्म हो गया है, साथ ही इनके दादा जी ने कहा था कि अगर हमारी पार्टी में होता तो मुख्यमंत्री बनता. इस पर भी उन्होंने कोई टिप्पणी करने से बचते हुए नजर आए और कहा कि यहां लोकतंत्र है. किसी को कुछ भी बोलने का अधिकार है लेकिन उन्होंने अपने दादा जी के बयान के बारे में कहा था कि अगर उनका आशीर्वाद रहा तो मैं मुख्यमंत्री भी जरूर बनूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details