हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महिला एएसआई से रेप के आरोप पर बोले जेजेपी नेता संदीप गढ़ी- मुझे ब्लैकमेल करने के लिए लगाया आरोप

JJP Leader Rape Allegation: हरियाणा के कैथल में महिला एएसआई ने जजपा नेता संदीप गढ़ी पर रेप का मामला (JJP Leader Sandeep Gadhi asi Rape Case) दर्ज कराया है. इस आरोप के मामले में संदीप गढ़ी ने अपने बचाव में सफाई देते हुए कहा है कि महिला एएसआई झूठे आरोपो के जरिए ब्लैकमेल कर रही है. वह मुझे डरा धमकाकर तीन पर बार पैसे ऐंठ चुकी है.

jjp-leader-sandeep-gadhi Statement On Rape Fir
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Nov 16, 2021, 2:02 PM IST

कैथल : हरियाणा के कैथल में महिला एएसआई द्वारा रेप केस दर्ज करवाने के मामले में जजपा नेता संदीप गढ़ी (JJP Leader Sandeep Gadhi asi Rape Case ) अपने बचाव में सफाई दी है. संदीप ने शिकायतकर्ता एएसआई पर ब्लैक करने का आरोप लगाया है. गढ़ी का आरोप है कि साल 2020 और 2021 में एएसआई उसे डरा धमकाकर तीन बार रुपए हड़प चुकी है. उससे बार-बार रुपए मांगे जा रहे थे. अब वह परेशान हो गया था इसलिए और रुपए नहीं दे सका तो एएसआई ने अपने पद का लाभ उठाते हुए उस पर झूठा केस दर्ज करवाया है.

संदीप का आरोप है कि इस एएसआई ने मुझे बहुत टॉर्चर किया है. अबकि बार तो सीधे 20 लाख रुपए की डिमांड की थी. जिस दिन केस दर्ज करवाया उससे पहले एएसआई ने किसी के माध्यम से मैसेज भेजा कि 20 लाख रुपए दे दो नहीं तो केस दर्ज करवा रही हूं. संदीप ने कहा कि एक बार उक्त एएसआई ने साढ़े पांच लाख रुपए का सोना उससे हड़प लिया. इसके अलावा एक बार सात लाख रुपए और एक बार चार लाख रुपए लिए. शादी की बात पर संदीप ने कहा कि वह 2008 से शादीशुदा है और सभी को पता है. शिकायतकर्ता पुलिस कर्मी खुद जांच अधिकारी है इसलिए इसे तो पता है कि केस को कैसे मजबूत बनाना है, किसका नाम कहां जोडऩा है.

संदीप ने महिला एएसआई पर ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं.

रेप मामले में आरोपी सदीप गढ़ी (Sandeep Gadhi Rape Accuse) ने शिकायकर्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने मेरी पत्नी को कभी देखा भी नहीं है फिर क्यों उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है. इस एएसआई ने पहले भी महादेव कालोनी में एक युवक से दो लाख रुपए रिश्वत मांगी थी. वह देने की स्थिति में नहीं था इसलिए उसने इसका नाम सुसाइड नोट में लिखकर आत्महत्या कर ली थी. संदीप ने कहा कि मेरे परिवार के लोग पुलिस अधिकारियों से मिले हैं, अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है. हम केवल इतना ही चाहते हैं कि निष्पक्ष जांच हो, दूध का दूध पानी का पानी किया जाए. संदीप ने कहा कि यदि हम गलत हैं तो हमारे ऊपर कार्रवाई हो और वह गलत है तो उस पर कार्रवाई हो.

इधर शिकायतकर्ता का कहना है कि उस द्वारा लगाए गए आरोप सही हैं. यह कोई हनी ट्रेप का मामला नहीं है और न ही वह किसी को ब्लैक मेल कर रही है. पुलिस निष्पक्षता से जांच कर रही है. मैंने संदीप से कभी कोई पैसा या जेवर नहीं लिए. संदीप ने मुझे धोखे में रखा और मेरा शारीरिक शोषण किया. वहीं इस मामले में आरोपी जजपा नेता संदीप गढ़ी के वकील बलविंदर मलिक ने कहा कि पहली नजर में यह हनी ट्रैप का मामला लगता है. दोनों के बीच सहमति थी लेकिन अब शिकायतकर्ता आरोपी को ब्लैकमेल कर रही है. महिला उक्त आरोपी से लाखों रुपए नकद और जेवर ले चुकी है और अब 20 लाख रुपए की डिमांड कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस फोटो का जिक्र एफआईआर में किया गया है वे महिला ने खुद तैयार करवाए हैं. वकील ने कहा कि पहले भी इसी महिला ने एक युवक से रिश्वत के तौर पर दो लाख रुपए मांगे थे जिस पर उस युवक ने आत्महत्या कर ली थी. उस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस का काम लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है न कि अपने पद का दुरुपयोग करना. पुलिस को निष्पक्ष जांच करके महिला के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

हरियाणा: बीजेपी के बड़े नेता पर लगे दुष्कर्म के आरोप, महिला थाने में FIR दर्ज

क्या है पूरा मामला: दरअसल पुलिस को दी कंप्लेन में शिकायतकर्ता महिला एएसआई ने संदीप गढ़ी पर दुष्कर्म, घर से गहने चोरी करने और जबरन दवा खिलाकर गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच पुलिस शुरू कर चुकी है. वहीं आरोपी नेता ने सभी आरोपों को नकारते हुए ब्लैकमेलिंग करार दिया है. इसके अलावा उसने महिला एएसआई पर यह भी आरोप लगाया है कि वह उसे 20 लाख रुपये नहीं दिए जाने के कारण उसके व उसके परिवार वालों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाया गया है. उसके वकील ने इसे हनीट्रैप का मामला बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन: पश्चिम बंगाल की युवती से रेप का आरोप, 2 किसान नेताओं और 2 AAP कार्यकर्ताओं पर FIR

महिला एएसआई पुलिस को दी कंप्लेन में बताया है कि वह अपने पति से अलग रहती है. करीब 5 साल पहले यानी जनवरी 2016 में उसकी मुलाकात गढ़ी गांव के रहने वाले संदीप से हुई. इसके बाद आरोपी ने दोस्ती बढ़ानी शुरू कर दी.आरोपी ने कहा कि वह अनमैरिड है और उससे शादी करना चाहता है. एक दिन आरोपी उसके घर जूस लेकर पहुंचा जिसे पीने पर वह बेहोश हो गई. इस बात का फायदा उठाकर उसने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया और उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली. इसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करता रहा साथ ही अप्राकृतिक तरीके से संबंध भी बनाए.

साल 2018 में आरोपी उसके घर से 20 तोले सोना निकाल कर ले गया और पूछने पर बताया कि वह जुएं में हार गया. ये गहने अब सीआईए-1 में रखे हुए हैं. महिला ने पुलिस कंप्लेन में इस बात का भी जिक्र किया है कि वह साल 2020 के दिसंबर महीने में वह प्रेग्नेंट हो गई. उसने इस बारे में आरोपी संदीप से बात की और शादी करने के लिए कहा, लेकिन आरोप लेकिन आरोपी जनवरी 2021 में अपनी पत्नी सुमन के साथ घर आया. उसने गर्भ गिराने से मना कर दिया तो आरोपी ने उसे नीचे गिरा दिया और उसकी पत्नी ने उसके मुंह में दवा डाल दी जिससे उसका गर्भपात हो गया. पुलिस ने इस मामले में तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details