कैथल : हरियाणा के कैथल में महिला एएसआई द्वारा रेप केस दर्ज करवाने के मामले में जजपा नेता संदीप गढ़ी (JJP Leader Sandeep Gadhi asi Rape Case ) अपने बचाव में सफाई दी है. संदीप ने शिकायतकर्ता एएसआई पर ब्लैक करने का आरोप लगाया है. गढ़ी का आरोप है कि साल 2020 और 2021 में एएसआई उसे डरा धमकाकर तीन बार रुपए हड़प चुकी है. उससे बार-बार रुपए मांगे जा रहे थे. अब वह परेशान हो गया था इसलिए और रुपए नहीं दे सका तो एएसआई ने अपने पद का लाभ उठाते हुए उस पर झूठा केस दर्ज करवाया है.
संदीप का आरोप है कि इस एएसआई ने मुझे बहुत टॉर्चर किया है. अबकि बार तो सीधे 20 लाख रुपए की डिमांड की थी. जिस दिन केस दर्ज करवाया उससे पहले एएसआई ने किसी के माध्यम से मैसेज भेजा कि 20 लाख रुपए दे दो नहीं तो केस दर्ज करवा रही हूं. संदीप ने कहा कि एक बार उक्त एएसआई ने साढ़े पांच लाख रुपए का सोना उससे हड़प लिया. इसके अलावा एक बार सात लाख रुपए और एक बार चार लाख रुपए लिए. शादी की बात पर संदीप ने कहा कि वह 2008 से शादीशुदा है और सभी को पता है. शिकायतकर्ता पुलिस कर्मी खुद जांच अधिकारी है इसलिए इसे तो पता है कि केस को कैसे मजबूत बनाना है, किसका नाम कहां जोडऩा है.
रेप मामले में आरोपी सदीप गढ़ी (Sandeep Gadhi Rape Accuse) ने शिकायकर्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने मेरी पत्नी को कभी देखा भी नहीं है फिर क्यों उसे झूठे केस में फंसाया जा रहा है. इस एएसआई ने पहले भी महादेव कालोनी में एक युवक से दो लाख रुपए रिश्वत मांगी थी. वह देने की स्थिति में नहीं था इसलिए उसने इसका नाम सुसाइड नोट में लिखकर आत्महत्या कर ली थी. संदीप ने कहा कि मेरे परिवार के लोग पुलिस अधिकारियों से मिले हैं, अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है. हम केवल इतना ही चाहते हैं कि निष्पक्ष जांच हो, दूध का दूध पानी का पानी किया जाए. संदीप ने कहा कि यदि हम गलत हैं तो हमारे ऊपर कार्रवाई हो और वह गलत है तो उस पर कार्रवाई हो.
इधर शिकायतकर्ता का कहना है कि उस द्वारा लगाए गए आरोप सही हैं. यह कोई हनी ट्रेप का मामला नहीं है और न ही वह किसी को ब्लैक मेल कर रही है. पुलिस निष्पक्षता से जांच कर रही है. मैंने संदीप से कभी कोई पैसा या जेवर नहीं लिए. संदीप ने मुझे धोखे में रखा और मेरा शारीरिक शोषण किया. वहीं इस मामले में आरोपी जजपा नेता संदीप गढ़ी के वकील बलविंदर मलिक ने कहा कि पहली नजर में यह हनी ट्रैप का मामला लगता है. दोनों के बीच सहमति थी लेकिन अब शिकायतकर्ता आरोपी को ब्लैकमेल कर रही है. महिला उक्त आरोपी से लाखों रुपए नकद और जेवर ले चुकी है और अब 20 लाख रुपए की डिमांड कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस फोटो का जिक्र एफआईआर में किया गया है वे महिला ने खुद तैयार करवाए हैं. वकील ने कहा कि पहले भी इसी महिला ने एक युवक से रिश्वत के तौर पर दो लाख रुपए मांगे थे जिस पर उस युवक ने आत्महत्या कर ली थी. उस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पुलिस का काम लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है न कि अपने पद का दुरुपयोग करना. पुलिस को निष्पक्ष जांच करके महिला के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
हरियाणा: बीजेपी के बड़े नेता पर लगे दुष्कर्म के आरोप, महिला थाने में FIR दर्ज