हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंत्री अनूप धानक ने बताया जेजेपी कार्यालय पर तिरंगा ना लगाने का कारण, सुनिए क्या कहा

पंचायत चुनाव के लिए जेजेपी कार्यकारिणी की बैठक (JJP executive meeting) बुलाई गई. प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने आगामी चुनाव पर चर्चा के लिए इस बैठक का आयोजन किया है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा.

Panchayat Election Haryana
जेजेपी कार्यकारिणी की बैठक

By

Published : Aug 14, 2022, 1:04 PM IST

कैथल :हरियाणा केकैथल में आरकेएम पैलेस में जेजेपी कार्यकारिणी की बैठक (JJP executive meeting) का आयोजन किया गया. बैठक का आयोजन आगामी हरियाणा पंचायत चुनाव (Panchayat Election Haryana) को देखते हुए किया गया है. बैठक में जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह और हरियाणा सरकार में मंत्री अनूप धानक ने शिरकत की है. जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति पर चर्चा करने के लिए इस बैठक को बुलाया है.

पत्रकारों से बात करते हुए सरदार निशान सिंह ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव (Kaithal Panchayat Election) और अन्य सभी मुद्दों के लिए कार्यकर्ताओं से बातचीत करने पहुंचे हैं. पंचायती चुनावों को लेकर शीर्ष नेतृत्व ने पूरे हरियाणा में तीन कमेटियां बनाई हैं जिसमें हर कमेटी को 7 जिले सौंपे गए हैं. इसमें कार्यकर्ताओं से सभी पहलुओं को लेकर चर्चा करनी है. सभी कार्यकर्ता कैथल पहुंचे हैं. जब उनसे भाजपा-जजपा गठबंधन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम पिछली बार भी वही थे. हमने चुनाव मिलकर लड़ा था तो इस बार भी मंत्रणा करके चुनाव लड़ेंगे.

जेजेपी कार्यकारिणी की बैठक

कैथल के जेजेपी कार्यालय पर तिरंगा झंडा नहीं लगाया गया है बल्कि उनकी पार्टी का झंडा लगा है तो इस विषय पर जब मंत्री अनूप धानक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तिरंगा लगाने का कार्यक्रम 13 से 15 अगस्त का है तो उसी के मुताबिक आज तिरंगा लगा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने भी अपने दफ्तर और निवास पर आज सुबह ही तिरंगा लगाया है. उन्होंने कहा कि वैसे तो तिरंगे का सम्मान उनके दिल में है लेकिन कार्यक्रम के अनुसार 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा लगाने का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details