कैथल:जिले के गांव काकौत के डॉ. सुभाष चंद्र एचसीएस (एग्जीक्यूटिव) बन गए हैं. सिंचाई विभाग में फूल सिंह के बेटे डॉ. सुभाष चंद्र वर्ष 2011 में जेबीटी अध्यापक नियुक्त हुए थे. उसके बाद से ही उन्होंने एचसीएस की तैयारियां जारी रखी. तीसरे प्रयास में उन्होंने एचसीएस की परीक्षा पास की और साक्षात्कार के बाद आए परिणाम में जब उनका नाम घोषित हुआ तो समाज के लोगों में भी खुशी की लहर दौड़ गई.
रंग लाई डॉ. सुभाष की मेहनत
डॉ. सुभाष चंद्र ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि उनका सपना था कि वो हरियाणा सिविल सर्विसिज में जाएं. सुभाष ने अपनी 12 वीं तक की शिक्षा सरकारी स्कूल से की. 4 भाइयों में दूसरे नंबर पर डॉ. सुभाष ने बताया कि उनके बड़े भाई रामधारी टीवी मैकेनिक हैं. वो वर्ष 2011 में जेबीटी अध्यापक नियुक्त हुए थे. उनके छोटे भाई वीरकरण सेना में हैं और उनसे छोटे बृजपाल बी-टैक करने के बाद कंपीटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं.