कैथल:सीआईए-टू पुलिस द्वारा दोपहर के समय नाकाबंदी के दौरान बलवंती मोड़ क्योडक से एक अंतरराज्यीय अफीम तस्कर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नशा तस्कर के पास से 6 लाख रुपये की 2 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद हुई है.
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने ने बताया कि सीआईए-टू की टीम द्वारा दोपहर के समय गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने के बाद बलवंती मोड़ क्योडक पर नाकाबंदी की गई. जहां पर कुछ देर बाद कैथल से पेहवा साइड जा रही एक संदिग्ध बाइक को रुकने का संकेत किया गया, तो चालक द्वारा वापस भागने के प्रयास किया गया.
इसी दौरान सीआईए-टू पुलिस द्वारा संदिग्ध सुरेंद्र यादव निवासी मैराग झारखंड को काबू कर लिया गया. पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल की सीट के नीचे एयर क्लीनर के अंदर एक पॉलिथीन लिफाफे में छिपाई गई 2 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिसका अनुमानित मूल्य करीब 6 लाख रुपये आंका गया है.
तस्कर पेहवा करता था सप्लाई