हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में कई इनेलो नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ - कैथल रणदीप सुरजेवाला कार्यक्रम

कैथल में रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का अभिनंदन समारोह आयोजित किया. इस दौरान इनेलो नेता व पूर्व सरपंच संजीव नंबरदार ने अपने साथियों सहित कांग्रेस का हाथ थामा.

randeep surjewala in kaithal
randeep surjewala in kaithal

By

Published : Mar 21, 2021, 7:25 PM IST

कैथल:इनेलो के पूर्व हलकाध्यक्ष पूर्व सरपंच संजीव उर्फ बंटू नंबरदार ने रविवार को अपने निवास गांव छौत में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का अभिनंदन समारोह आयोजित किया. जहां उन्होंने अपने साथियों सहित कांग्रेस का हाथ थामा.

संजीव ने सुरजेवाला का पगड़ी पहनाकर व चांदी की गद्दा भेंट कर सम्मानित किया. वहीं कांग्रेस के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस में शामिल होने पर संजीव छौत व उनके साथियों का स्वागत किया व पूरा मान सम्मान देने का भी वायदा किया.

रणदीप सुरजेवाला की मौजूदगी में कई इनेलो नेता हुए कांग्रेस में शामिल

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया 1400 करोड़ की 163 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इलाके की मजबूती व इलाके की तरक्की के लिए आज हम सबको एक होने की जरूरत है. दूर दराज से लोगों को बहकाने के लिए आएंगे व आपस में लड़वाएंगे, लेकिन हमें जात पात से ऊपर उठकर सबको एक साथ मिलाकर आगे बढ़ना है ताकि हम अपने इलाके में नौकरी, तरक्की व विकास को प्राथमिकता दे सकें.

ये भी पढ़ें-हॉकी खिलाड़ियों के झाडू लगाने का मामला, खेल मंत्री ने हरियाणा हॉकी एसोसिएशन की मान्यता रद्द करने की मांग की

ABOUT THE AUTHOR

...view details