कैथल:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में अब एक महीने से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में हर पार्टियां चुनावी दंगल में कूद चुकी है. अगर बात करें इनेलो की तो इनेलो ने भी बुधवार को कैथल से चुनावी हुंकार भरी. इस दौरान मंच से ओपी चौटाला ने ऐलान करते हुए कहा कि इनेलो विधानसभा चुनाव उम्मीदवारों का ऐलान 2 अक्टूबर को करेगी.
2 अक्टूबर को होगी इनेलो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
सम्मान रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला ने कहा कि इनेलो अपने उम्मीदवारों का ऐलान 2 अक्टूबर को करेगी. इसके साथ ही इनेलो बड़ा सियासी कार्ड खेलते हुए ये भी ऐलान किया कि इस बार इनेलो 33% टिकट महिलाओं को देगी.
इनेलो करेगी स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू
इसके साथ ही ओपी चौटाला ने ये भी ऐलान किया कि इनेलो की सरकार बनने पर स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने किसानों को सुविधाएं और व्यापारियों को सुरक्षा देने का भी ऐलान किया.बीजेपी पर ओपी चौटाला का निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले सभी के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने का झूठा वादा किया था. ये सिर्फ एक चुनावी स्टंट था. जब सरकार बनी तो बीजेपी अपने किए वादे को भूल गई. इसके साथ ही ओपी चौटाला ने कहा कि प्रदेश में ऐसा कानून बनाया गया जिससे आम जनता का पैसा डूब गया.