कैथल: जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाइन मैदान में किया गया, जिसमें उपायुक्त सुजान सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली. उन्होंने कोविड-19 के चलते सामाजिक संस्थाओं और अन्य कोरोना वॉरियर्स द्वारा किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया.
इस मौके पर पुलिस, होम गार्ड की टुकड़ियों ने मार्च पास्ट किया. इसके साथ-साथ एकल और सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गईं. इससे पहले उपायुक्त सुजान सिंह ने शहीद स्मारकों पर जाकर पूष्प चक्र अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
उपायुक्त सुजान सिंह कैथल में फहराया तिरंगा, देखें वीडियो उपायुक्त सुजान सिंह ने जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महान वीर सपूतों के बलिदानों से ही हमें आजादी मिली है और हम आजाद फिजा में सांस ले रहे हैं. मातृ भूमि के वीर सपूतों ने स्वाधीनता की इस लड़ाई में अपने प्राण न्यौछावर किए, उन सभी ज्ञात और अज्ञात शहीदों को नमन करता हूं.
स्वतंत्रता के वास्तुकार महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, बिस्मिल , जवाहर लाल नेहरू, लाला लाजपत राय, वीर सावरकर, वल्लभ भाई पटेल, लक्ष्मी बाई, तांत्या टोपे, अश्फाक उल्ला खान, भगत सिंह आदि नेताओं और क्रांतिकारियों को नमन है जिन्होंने आजादी पाने का ध्येय रखते हुए अपने मकसद को हासिल किया और आने वाली पीढ़ी को आजादी की सौगात दी.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस मनाते वक्त नियम भूले BJP नेता! पार्टी ऑफिस में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां