हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में डबल मर्डर, दिनदहाड़े घर में घुसकर पति पत्नी की हत्या - कैथल पति पत्नी हत्या

हरियाणा के कैथल जिले से डबल मर्डर (haryana double murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर पति पत्नी की हत्या (kaithal husband wife murder) कर दी.

kaithal double murder
kaithal double murder

By

Published : Sep 24, 2021, 9:31 PM IST

कैथल:शहर के जींद रोड पर हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में शुक्रवार को दिनदहाड़े (kaithal double murder) अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर दंपति की चाकुओं से गोद कर बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात के समय आढ़ती 60 वर्षीय सत्यवान और उनकी पत्नी 55 वर्षीय कैलाशाे देवी घर में आराम कर रहे थे. मामले को लेकर पड़ोसियों व रिश्तेदारों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया, लेकिन पुलिस करीब डेढ़ घंटे बाद घटना पर पहुंची.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व एसपी लोकेंद्र सिंह ने मौके पर जायजा लिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें पड़ोसी सत्यवान के घर से आवाज सुनाई दी. जब वे देखने के लिए घर सत्यवान के घर आए तो 58 वर्षीय कैलाशो घर के दरवाजे पर खून में लथपथ पड़ी मिली. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना वहीं कॉलोनी में रहने वाले उनके रिश्तेदारों को दी. साथ ही पुलिस को सूचित किया.

ये भी पढ़ें-प्रेमिका के साथ 'तीसरे' ने किया रेप, दुखी प्रेमी ने दे दी जान, पढ़िए रुला देने वाला सुसाइड लेटर

रिश्तेदारों ने घर के अंदर जाकर देखा तो वहां पर 61 वर्षीय सत्यवान भी खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़े हुए मिले. उन्हें पता चला कि सत्यवान अपनी अनाज मंडी की आढ़ती की दुकान से दोपहर का खाना खाने घर आए थे. दुकान से जब व्यापारी अपने घर पर आए तो इस दौरान कुछ बदमाश उनके घर में घुसे और उन पर चाकुओं से हमला कर दिया.

बदमाशों के हमले को देखकर कैलाशो ने अपनी पति को छुड़ाना चाहा. इस दौरान बदमाशों ने कैलाशो पर भी चाकुओं से हमला कर दिया. चाकुओं के हमले की वजह से दोनों की मौत हुई है. कुछ देर बाद एसपी लोकेन्द्र सिंह पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का मुआयना किया. एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टि में ये रंजिश का मामला लगाता है, लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. मृतक दंपति का एक बेटा और दो बेटियां हैं. बेटा पांच साल पहले शादी के बाद नोएडा शिफ्ट हो गया था. दो बेटियों में एक पूंडरी में शादीशुदा है और दूसरी दिल्ली में.

ये भी पढ़ें-रोहिणी कोर्ट में मारा गया हरियाणा की गायिका हर्षिता की हत्या का आरोपी गैंगस्टर गोगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details