हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में मानव कंकाल के अवशेष मिलने से हड़कंप, 1 हफ्ते में तीसरा मामला - haryana latest news

रविवार को कैथल की नई अनाज मंडी में नानव कंकाल की हड्डियों का अवशेष मिलने (Human skeletal remains Kaithal) से इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेष को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.

Human skeletal remains Kaithal
Human skeletal remains Kaithal

By

Published : Jan 23, 2022, 3:39 PM IST

Updated : Jan 23, 2022, 4:30 PM IST

कैथल: कैथल में मानव कंकाल के अवशेष मिलने का सिलसिला (Human skeletal remains Kaithal) लगातार जारी है. रविवार को नई अनाज मंडी में मानव कंकाल के अवशेष मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि एक हफ्ते में ये तीसरा मामला है, जिसमें पुलिस को अज्ञात शव मिले है. मामले की सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस, सीआईए-2 और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई.

बता दें कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि नई अनाज मंडी में (New grain market Kaithal) हड्डियों के अवशेष पड़े हुए हैं. इसके बाद थाना शहर पुलिस सीआईए दो और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि हड्डियों की अवशेष लगभग 1 महीने पुराने हैं. जिन्हें जानवरों द्वारा नौचे के जाने के बाद मात्र हड्डियों के अवशेष ही बचे हुए हैं. वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने कहा कि कंकाल के अवशेष को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा.

कैथल में मानव कंकाल के अवशेष मिलने से हड़कंप, 1 हफ्ते में तीसरा मामला

ये भी पढ़ें-हरियाणा: भरी पंचायत में गांव वालों ने बेरहमी से की चोरों की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

गौरतलब है कि जिले में मात्र 1 सप्ताह में पुलिस ने 3 अज्ञात शव बरामद किये है और तीनों ही मामलों में पुलिस के हाथ खाली है. जांच के नाम पर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है और अभी तक तीनों मृतकों की पहचान तक नहीं हो पाई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 23, 2022, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details