कैथल: कैथल में मानव कंकाल के अवशेष मिलने का सिलसिला (Human skeletal remains Kaithal) लगातार जारी है. रविवार को नई अनाज मंडी में मानव कंकाल के अवशेष मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि एक हफ्ते में ये तीसरा मामला है, जिसमें पुलिस को अज्ञात शव मिले है. मामले की सूचना मिलते ही थाना शहर पुलिस, सीआईए-2 और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई.
बता दें कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि नई अनाज मंडी में (New grain market Kaithal) हड्डियों के अवशेष पड़े हुए हैं. इसके बाद थाना शहर पुलिस सीआईए दो और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि हड्डियों की अवशेष लगभग 1 महीने पुराने हैं. जिन्हें जानवरों द्वारा नौचे के जाने के बाद मात्र हड्डियों के अवशेष ही बचे हुए हैं. वहीं मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने कहा कि कंकाल के अवशेष को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच के लिए डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा.