हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की जनता निकालेगी खट्टर का कांटा- हुड्डा - भूपेंद्र सिंह हुड्डा

सीएम मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच वार-पलटवार तेज हो गया है. पहले सीएम मनोहर लाल ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर वार किया. अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम के वार पर पलटवार किया है.

सीएम के वार पर हुड्डा का पलटवार

By

Published : May 1, 2019, 6:23 PM IST


कैथल: हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर तेज हो चुका है. नेता आए दिन एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. इस बार पूर्व मुख्यमंत्री और सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के वार पर पलटवार किया है.

हरियाणा की जनता निकालेगी खट्टर का कांटा-भूपेंद्र हुड्डा

जनता निकालेगी खट्टर का कांटा-हुड्डा
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री साहब जनहित का कोई काम करते नहीं है. इस बार हरियाणा की जनता उनका कांटा निकालने वाली है.

सीएम ने हुड्डा पर किया था वार
सीएम मनोहर लाल ने कुछ दिन पहले ये बयान दिया था कि पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपना कांटा निकालने के लिए रणदीप सुरजेवाला को जींद उपचुनाव लड़ाया. अब रणदीप अपना कांटा निकालने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सोनीपत से चुनाव लड़ा रहे हैं,लेकिन सच ये है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा चंडीगढ़ आना तो दूर दिल्ली भी नहीं पहुंच पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details