हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में MTP किट की होम डिलीवरी, इस बड़ी कंपनी ने बिल समेत घर पहुंचाई 2 किट - अमेजॉन मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी किट डिलीवरी

अमेजॉन जैसे बड़ी कंपनी ने एमटीपी किट की होम डिलीवरी की है. इस मामले में अमेजॉन समेत चार के खिलाफ जिला कोर्ट में केस दायर किया गया है.

mtp kit home delivery kaithal
कैथल में MTP किट की होम डिलीवरी

By

Published : Apr 21, 2021, 3:53 PM IST

कैथल:मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी किट यानी की एमटीपी की ऑनलाइन डिलीवरी हो रही है. इसका खुलासा किया है कैथल जिले के डिस्ट्रिक पीएनडीटी नोडल ऑफिसर डाॅ. गौरव पूनिया ने. जिन्होंने ग्राहक बनकर अमेजॉन साइट से ऑनलाइन दो एमटीपी किट मंगवाई हैं.

डाॅ. गौरव पूनिया की ओर से ऑर्डर करने के 7 दिन बाद ही उड़ीसा से बिल और डिलीवरी चार्ज समेत 2 एमटीपी किट 897 रुपये में उनके घर पहुंच गई. इसकी शिकायत डॉ. गौरव पूनिया ने सिविल सर्जन से की. जिसके बाद मामला डीसी के संज्ञान में लाया गया है. इस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में डिस्ट्रिक्ट ड्रग कंट्रोल ऑफिसर और डॉक्टर गौरव पुनिया के घर से आई एमटीपी किट बरामद की.

कैथल में MTP किट की होम डिलीवरी

ये भी पढ़िए:यमुनानगर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एमटीपी किट सप्लाई करने वाले आरोपी को किया काबू

डिस्ट्रिक्ट ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने एमटीपी किट की ऑनलाइन सप्लाई करने पर, इसे तैयार करने वाली कंपनी और इसको बेचने वाली फर्म डिलीवरी देने वाले अमेजॉन समेत चार के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में केस दायर किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details