हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में होली के रंग, ढोल-नगाड़ों पर थिरकते दिखाई दिए युवा - कैथल यवा होली मनाई

कैथल में होली को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला और कई जगहों पर धूमधाम से लोग होली खेलते दिखाई दिए.

kaithal Holi celebration
कैथल में होली के रंग, ढोल-नगाड़ों पर थरकते दिखाई दिए युवा

By

Published : Mar 29, 2021, 12:29 PM IST

Updated : Mar 29, 2021, 2:10 PM IST

कैथल:कोरोना काल के बीच आज पूरे देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. बात कैथल की करें तो यहां पर होली के मौके पर युवा ढोल-नगाड़ों की धून पर थिरकते नजर आए.

ये भी पढ़ें:पूरे देश में छाया होली का खुमार: तस्वीरों में देखें

हालांकि कोरोना के डर से शहर में पहले जैसी रौनक देखने को नहीं मिली लेकिन एक-दुक्का जगहों पर ही लोग होली खेलते नजर आए. खासकर युवाओं में होली को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा था.

कैथल में होली के रंग, ढोल-नगाड़ों पर थरकते दिखाई दिए युवा

ये भी पढ़ें:होली मुबारक : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत देश-विदेश के नेताओं ने दी शुभकामनाएं

वहीं शहर में कुछ जगहों पर दुकानें भी खुली दिखाई दी जहां लोग रंग, पिचकारियां खरीदते दिखाई दिए. लोगों का कहना है था आज होली के दिन वो काफी खुश है और वो चाहते हैं कि पूरा दिन होली खेलें.

Last Updated : Mar 29, 2021, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details