हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभिनंदन का भारत लौटना भारत की बड़ी अपलब्धि- आचार्य देवव्रत

'अभिनंदन की भारत वापसी प्रधानमंत्री की दूरगामी विदेशी नीति का परिणाम है, जिससे पाकिस्तान को बिना शर्त के वापिस सौंपने पड़े अभिनंदन'

image

By

Published : Mar 3, 2019, 10:23 PM IST

Updated : Mar 3, 2019, 11:49 PM IST

कैथल: हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आर्य समाज मंदिर सत्संग भवन उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. राज्यपाल ने आर्य समाज के योगदान के बारे में जानकारी दी. साथ ही अभिनंदन के भारत लौटने पर इसे भारत की उपलब्धि बताया.


राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने प्राकृतिक खेती की पद्धति के फायदे के बारे में बताया. साथ ही कहा कि रासायनिक खाद्यानों के प्रयोग से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. उन्होंने जीरो बजट खेती पर शुरु से ही जोर दिया है. वह किसानों को फायदा देने वाली खेती है.


'आर्य समाज के सिद्धांत अपनाने चाहिए'
उन्होंने आर्य समाज के बारे में कहा कि शिवरात्रि के दिन स्वामी दयानंद का जन्मदिन हुआ था और उनका आर्य समाज की स्वतंत्रता दिलाने में भी बहुत अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि आर्य समाज से हमें शिक्षा मिलती है कि हम सबको मिल जुल कर रहना चाहिए . हमे आर्य समाज के कहे हुए सिद्धांतों पर ही चलना चाहिए और नैतिक मूल्यों को अपनाना चाहिए.

राज्यपाल आचार्य देवव्रत


विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर बयान
वहीं आचार्य देवव्रत नेविंग कमांडर अभिनंदन कि भारत वापसी पर बोलते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सशक्त प्रधानमंत्री हैं. जिसके कारण 60 घंटों के अंदर बिना किसी शर्त के हमारे कमांडर को वापस सौंप दिया. उन्होंने कहा कि इससे यह एक संदेश देता है कि पूरे विश्व में हमारे देश की स्थिति कैसी है. हमारे प्रधानमंत्री की छांव कैसी है और यह देश एक सुरक्षित व्यक्ति के हाथों में है.

Last Updated : Mar 3, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details