हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में तेज आंधी और बारिश ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें, पेड़ टूटने से कई मुख्य मार्ग बंद

कैथल में मूसलाधार बारिश और तूफान से आमजन और किसानों की मुसीबतें बढ़ गई. देर रात तेज तूफान के साथ तेज बरसात हुई, जिसके बाद सब कुछ तहस-नहस सा हो गया.

By

Published : Jul 5, 2020, 3:12 PM IST

heavy rain and storm in kaithal
heavy rain and storm in kaithal

कैथल: जिले में आधी रात को तेज बारिश के साथ तूफान भी आया. जिसकी वजह से जगह-जगह बिजली के खंबे उखड़ गए. बड़ी संख्या में पेड़ टूटकर नेशनल हाईवे पर गिर गए. कैथल में मूसलाधार बारिश और तूफान से स्थानीय लोगों को भी काफी नुकसान हुआ है.

कैथल में देर रात तेज तूफान के साथ तेज बरसात हुई, जिसके बाद सब कुछ तहस-नहस सा हो गया. इस तेज बरसात से किसानों को भी काफी नुकसान हुआ है. क्योंकि, जहां पर किसान अपनी धान की रोपाई के लिए बरसात की आस लगाए बैठे थे उनके लिए ये बरसात कहर बनकर टूटी है. जलभराव इतना हो गया कि सड़कों के ऊपर से पानी चलने लगा, जिससे उनकी फसल खराब होने की संभावना बनी हुई है.

कैथल में तेज आंधी और बारिश ने लोगों की बढ़ाई मुश्किलें, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-हरियाणा में आंधी-तूफान ने मचाया कहर, कई जगह उखड़े खंभे, उड़ गया पुलिस का बूथ

बता दें कि तेज बरसात के बाद पूरा शहर पानी-पानी हो गया. हर जगह जलभराव हो गया. तेज बरसात के साथ तेज तूफान भी आया, जिससे जिले के कई मुख्य मार्ग पेड़ टूटने के कारण बंद हो गए. गौरतलब है कि मानसून की ये पहली बरसात है और इस बरसात से ही आमजन और किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details