कैथल: हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने आज अपने निवास स्थान पर जनता दरबार लगाया और जनता की समस्याएं सुनी और उन्हें मौके पर ही निपटाने का प्रयास किया.
जनता दरबार में सुनी समस्याएं
गौरतलब है कि राज्य मंत्री कमलेश ढांडा अक्सर अपने निवास स्थान पर लोगों की समस्याएं सुनती हैं और इसी कड़ी में आज उन्होंने जनता की समस्याएं सुनी. इनमें ज्यादातर समस्याएं पानी , सीवरेज निकासी , बिजली इस तरह की समस्याएं थीं.
कमलेश ढांडा ने लगाया जनता दरबार राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नारा है सबका साथ सबका विकास, इसी मूल मंत्र को लेकर वे आगे चल रही है और अपने हलके में विकास कार्य करवा रही हैं.
महिलाओं को सुरक्षा और सुविधाएं देना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है. इसी को लेकर मुख्यमंत्री महिलाओं और बच्चों के सुरक्षा और सुविधा के लिए अनेक कार्य कर रहे हैं. महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए वे ज्यादा से ज्यादा प्लानिंग बनाएंगे और महिलाओं और बच्चों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नहीं