हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भ्रूण लिंग जांच कराने आई महिला को स्वास्थ्य विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा, अस्पताल हुआ सील - कैथल स्वास्थ्य विभाग भ्रूण लिंग जांच कार्रवाई

कैथल में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम ने भ्रूण लिंग जांच कराने आई महिला को रंगे हाथों पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने दो डॉक्टरों को भी पकड़ा है और अस्पताल को सील कर दिया है.

Health dept caught woman and two doctors in fetal sex screening case in kaithal
Health dept caught woman and two doctors in fetal sex screening case in kaithal

By

Published : Sep 22, 2020, 5:42 PM IST

कैथल: एक तरफ सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देकर बेटी और बेटे के बीच का भेदभाव खत्म कर रही है तो दूसरी तरफ कुछ लोग मोटी कमाई के चलते भ्रूण जांच का गोरखधंधा कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कैथल के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से सामने आया है, जहां पर भ्रूण जांच का गोरखधंधा पिछले काफी समय से चल रहा था.

भ्रूण लिंग जांच के मामले में बड़ी कार्रवाई

ये हॉस्पिटल लघु सचिवालय के बिल्कुल पास है जो आर्य नर्सिंग होम के नाम से चल रहा है. सीएमओ डॉक्टर जय भगवान ने कहा कि उन्हें कहीं से गुप्त सूचना मिली थी कि इस अस्पताल में दो डॉक्टर हैं, जो कि पत्नी पति हैं और वे गैर तरीके से भ्रूण लिंग की जांच करते हैं.

जांच कराने आई महिला को रंगे हाथों पकड़ा

सीएमओ ने बताया कि जयपुर से पति पत्नी अपने भ्रूण में बच्चे की लिंग की जांच करवाने के लिए आए हुए थे. मौके पर 4 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, तीन पुलिसकर्मी समेत कुल 7 लोगों की टीम पहुंची. जब महिला जांच कराकर बाहर निकली तो उससे पूछताछ की गई और महिला ने कबूला कि मैंने अपने भ्रूण की जांच करवाई है और उन्होंने कहा कि मैंने इस हॉस्पिटल में ही जांच कराई है.

भ्रूण लिंग जांच कराने आई महिला को स्वास्थ्य विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा, देंखे वीडियो

महिला ने ये भी बताया कि इन दोनों डॉक्टर ने भ्रूण जांच की है. डॉक्टरों ने उसे बताया कि आपके गर्भ में बेटा है. महिला ने बताया कि उन्होंने ये जांच 10 दिन पहले कराई थी और आज ये कन्फर्मेशन करने आए थे. दोनों डॉक्टरों ने एक बार जांच कराने के लिए 40 हजार रुपये लिए थे. जांच कराने आई महिला ने ये भी बताया कि वो कुछ दिन पहले पूंडरी में एक महिला से मिली थी जो एक प्राइवेट हॉस्पिटल में फोर्थ क्लास का काम करती है.

उसी ने कहा था कि हम आपके भ्रूण की जांच कैथल में करवा देंगे और उनके कहने के बाद ही हम यहां पर आए थे. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नियम अनुसार कार्रवाई करके हॉस्पिटल को सील कर दिया है और डॉक्टर पति पत्नी के ऊपर मामला दर्ज लिया है.

ये भी पढ़ें- मानसिक तनाव कम कर रहा मनोदर्पण कार्यक्रम, एक फोन कॉल से दूर हो रही टेंशन

सूचना देने वाले को दिया जाएगा इनाम

अभी तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ये मामला दंपत्ति डॉक्टर और जांच कराने आई महिला के खिलाफ दर्ज किया गया है. जो जांच करवाने के लिए पति-पत्नी आये थे पुलिस उनसे अभी पूछताछ कर रही है. सीएमओ ने बताया कि जो भी जांच में सामने आएगा उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिसने भी सूचना दी थी उसको इनाम के तौर पर एक लाख रुपये दिया जाएगा और उसका नाम भी गुप्त रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details