कैथल: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लगातार जिले के हर विधानसभा में अपनी नजर बनाए हुए हैं. खासकर जो व्यक्ति जमात से संबंध रखते हैं या जमात से आए हुए ऐसे लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की खास नजर है.
बता दें कि पुलिस प्रशासन कोरोना के खतरे को देखते हुए बेहद सतर्क हो गया है. इटेलिजेंस की रिपोर्ट के आधार पर जो उनके पास मैसेज आता है उस आधार पर ही उस क्षेत्र में जाकर व्यक्ति से पूछताछ की जाती है. अगर वह किसी के संपर्क में आए हुए होते हैं तो उनको आइसोलेट किया जाता है.
ये भी जानें- लॉकडाउनः दादरी में भूखे-प्यासे भटक रहे राजस्थान के चरवाहे, बोले 'क्या जहर खाकर कर लें खुदकुशी'
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुशील मेहरा ने कहा कि हमें जानकारी मिली थी, कि खेड़ी शेरू गांव में कोई परिवार संदिग्ध है. जिसकी जांच करने के लिए टीम यहां आयी हुई थी. कोरोना संदिग्ध की सूचना मिलने पर पूरे परिवार को क्वारंन्टाइन किया गया है. ये लोग लॉकडाउन के दौरान राजस्थान से आये थे और किसी संदिग्ध के संपर्क में आये थे. स्वास्थ्य विभाग ऐसे लोगों को स्पेशल जांच करके और उसके आधार पर ही आगे कार्रवाई कर रही है.