कैथल:स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन ने सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर नए सिरे से ठेका छोड़े जाने पर पहले से काम कर रहे ठेका कर्मियों की 1 मई से हाजरी न लगाए जाने और 2 महीने से बकाया वेतन का भुगतान करवाने, राजौंद से हटाए गए 2 ठेका कर्मियों की बहाली को लेकर 7 मई को सिविल सर्जन कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें:ठेकेदार से तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते नगर पालिका चेयरपर्सन के पिता और भाई रंगे हाथ गिरफ्तार
ठेका कर्मचारी यूनियन के नेताओ ने बताया की स्वास्थ्य विभाग के ठेका कर्मचारी कोरोना काल में लगातार अपनी जान की परवाह किए बिना संतोषजनक तरीके से अपनी सेवाएं दे रहे है. लेकिन 1 मई से नए सिरे से ठेका छोड़े जाने के बाद इन कोरोना योद्धाओं की हाजरी तक नहीं लगाई जा रही. जबकि श्रम आयुक्त हरियाणा के 2010 में जारी किए गए पत्र के अनुसार ठेकेदार बदले जाने पर पहले से कार्यरत कर्मचारियों को हटाया नहीं जा सकता.
कैथल: स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने किया सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर प्रदर्शन उन्होंने बताया कि ठेका कर्मचारियों को 2 महीने से वेतन नहीं दिया जा रहा, जिसकी वजह से उन्हें घोर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है एक तरफ जहां स्वास्थ्य कर्मचारियों की बेहद कमी बनी हुई है. वहीं राजौंद सीएचसी ठेकेदार से सांठगांठ करके 2 कर्मचारियों को हटाया हुआ है. ठेका कर्मचारियों के प्रति स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के इस तरह के रवैये और उनकी ठेकेदारों से मिलीभगत के चलते जिले के ठेका कर्मचारियों में भारी रोष है.
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन पर सख्ती: बाहर घूम रहे युवकों से पुलिस ने करवाई उठक-बैठक