हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HC की कड़ी कार्रवाई, कैथल के 78 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लगेंगे ताले! - हाईकोर्ट

कैथल के 78 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हाईकोर्ट ने ताले लगाने के आदेश जारी किए हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग भी पूरी तरह से हरकत में आ चुका है और कार्रवाई में जुट गया है.

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को आदेश जारी

By

Published : Apr 5, 2019, 6:45 PM IST

कैथलः प्रदेश में धड़ल्ले से चलाए जा रहे गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कराने के लिए कोर्ट ने आदेश जारी किए हैं. शिक्षा विभाग को कैथल के 89 स्कूलों को 15 दिन के अंदर-अंदर बंद कर रिपोर्ट करने को कहा गया था. इसी बीच 11 स्कूलों ने मान्यता ले ली जिसके चलते अब 78 स्कूलों से जवाब तलब किया गया है.

शिक्षा विभाग अलर्ट!

15 दिनों में HC में पेश करनी होगी रिपोर्ट
स्कूल शिक्षा निदेशक ने स्कूल बंद नहीं करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ इस बार कड़ा रुख अपनाने के संकेत भी दिए हैं. जिसमें उन्होंने कहा है कि नोटिस दिए जाने के बाद अगर गैर मान्यता प्राप्त स्कूल एक सप्ताह तक स्कूल बंद नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. इन आदेशों के साथ ही विभाग ने कहा है कि 15 दिनों में उन्हें रिपोर्ट बनाकर हाईकोर्ट में पेश करना है.

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को भेजे गए नोटिस- डीईओ
इस बारे में जब डीईओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट व स्कूल शिक्षा निदेशक हरियाणा के आदेशों की पालना की जा रही है. उन्होंने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालकों को बी.ई.ओ के माध्यम से नोटिस थमा दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details