हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: पहले कैंटर फिर लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर से टकराई बस, हादसे में 1 यात्री की मौत

सीवन के पास यात्रियों से भरी बस पहले कैंटर से टकराई. इसके बाद बस सड़क किनारे खड़े लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर से जा भिड़ी. हादसा इतना जबदस्त था कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

bus collided with canter and tractor in kaithal
पहले कैंटर फिर लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर से टकराई बस

By

Published : Nov 27, 2019, 11:20 PM IST

कैथल: गुहला चीका विधानसभा में सीवन के पास भयंकर सड़क हादसा हुआ. हरियाणा रोडवेज की बस ने एक कैंटर और सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक बस यात्री की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए.

सीवन के पास भीषण सड़क हादसा
बता दें कि, हरियाणा रोडवेज की बस HR 64 7636 कैथल से चंडीगढ़ जा रही थी. इस दौरान सीवन के पास पहुंचने पर यात्रियों से भरी बस पहले कैंटर से टकराई. इसके बाद बस सड़क किनारे खड़े लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर से जा भिड़ी. हादसा इतना जबदस्त था कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

हादसे में बस यात्री की मौत
सड़क हादसे में बस यात्री गुरप्रीत की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक गुरप्रीत असंध का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं इस हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित कई बस यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें सरकारी अस्पताल ले जा गया. वहीं कुछ की गंभीर हालत को देखते हुए उन्ह कैथल रेफर किया गया है.

ये भी पढ़िए:पानीपत: 7 महीने पहले पति ने खाई थी साथ रहने की कसम, अब पत्नी को उतारा मौत के घाट

पुलिस ने बस और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया

हादसे की जानकारी देते हुए सीवन थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8 बदे ये हादसा हुआ है. कैथल से आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने चीका की तरफ से आ रहे कैंटर और सड़क किनारे खड़े ट्रैक्ट को टक्कर मार दी. ट्रैक्टर लकड़ियों से भरा था. पुलिस ने बताया कि केंटर चालक की ओर से दी शिकायत के आधार पर हरियाणा रोडवेज के चालक और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details