कैथल : संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसानों द्वारा भारत बंद किया गया. इस दौरान किसानों द्वारा पंजाब स्टेट हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया गया. भारी संख्या में स्टेट हाईवे पर किसान व अन्य समाजसेवी लोग जमा हुए.
किसानों द्वारा सड़क के बीचों बीच टेंट लगाकर बड़े वाहनों को सड़क के बीच खड़ाकर आने-जाने वाले रास्तों को पूरी तरह से जाम कर दिया गया. इस दौरान शहर की दुकानें भी बंद दिखाई दी.
ये भी पढ़े- सिरसा: भारत बंद के चलते रोडवेज की बसों के पहियों पर लगा ब्रेक, यात्री हुए परेशान
इस बारे में जानकारी देते हुए उपमंडल अधिकारी गुहला नवीन कुमार ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भारत बंद किया गया है जिसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है और तमाम आने जाने वाले वाहनों के लिए अलग से रास्तों खोला गया है ताकि किसी भी वाहन को दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
इसके साथ-साथ मौके पर डीएसपी गुहला किशोरी लाल मौजूद थे. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम बंदोबस्त किए गए. इस दौरान इंटरस्टेट नाके बंद किए गए. पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से किसान आंदोलन कर रहे हैं.
ये भी पढ़े- प्रदेशभर में दिखा भारत बंद का असर, ट्रेन और बसों के पहियों पर लगा रहा ब्रेक तो कहीं किसानों और ग्रामीणों में हुई झड़प