कैथल: हरियाणा पुलिस सिपाही पेपर लीक (Constable Paper Leak Update) मामले में कैथल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कैथल सीआईए-1 पुलिस ने मामले में 2 लाख रुपये के इनामी को जम्मू से गिरफ्तार कर लिया है. कैथल एसपी लोकेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने जम्मू में रेड मारकर 2 लाख रुपये के इनामी अपराधी मुजफर अहमद खान (Most wanted Muzaffar Ahmed Khan) को धर दबौचा. इस मामले में कैथल पुलिस ने अब तक कुल 34 आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं. मुजफर अहमद खान जम्मू के जिला रामबन का रहने वाला है.
एसपी के मुताबिक पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपी जितेन्द्र की तरफ से पेपर और आसंर-की हार्ड कॉपी मुजफर अहमद खान को दी गई थी, जो आगे ऐजाज अमीन की तरफ से आंसर-की जम्मु एयरपोर्ट पर अफजल को हैंड ओवर किया गया. एसपी के मुताबिक इन्होंने 60 लाख रुपये में ये सौदा किया था, जो कि पेपर होने के बाद देना था. इस 60 लाख में मुजफर और एजाज का बराबर का हिस्सा था. आरोपी अफजल की तरफ से एक करोड़ रुपये में पेपर और आंसर की 5 अगस्त को ही दिल्ली एयरपोर्ट पर आरोपी राजकुमार को दी गई थी, जिसके बाद आरोपी एजाज को भी कैथल पुलिस की तरफ से गिरफतार किया जा चुका है.
बता दें कि पुलिस महनिदेशक हरियाणा की तरफ से इस मामले में वांटेड दो आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 2-2 लाख रुपये ईनाम और 9 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना देने पर 50-50 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया था. बहरहाल पुलिस ने 2 लाख रुपये के इनामी अपराधी मुजफर अहमद को गिरफ्तार कर लिया. जिसे शुक्रवार न्यायालय में पेश किया जाएगा. इससे पहले 50-50 हजार रुपये के इनामी अपराधी मनोहर निवासी ढानी खुशहाल जिला भिवानी और नवीन निवासी माजरा प्यो को भी कैथल पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किया जा चुका है.