कैथल: हरियाणा में बारिश का सितम जारी है. गुरुवार सुबह कैथल में तेज बारिश हुई. जिसके चलते शहर से नाले और सीवर ओवरफ्लो हो गए. पानी निकासी नहीं होने के चलते सड़कें तालाब में तब्दील हो गई. लोगों के घरों में पानी घुस गया. जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया. कैथल में हुई बारिश ने प्रशासन के दावों की फिर से पोल खोलकर रख दी.
Monsoon in Haryana: बारिश से बेहाल ये जिला, घरों में घुसा एक फीट पानी - हरियाणा में बाढ़
हरियाणा के लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. पहले लोग इसलिए परेशान थे कि मानसून नहीं आ रहा. अब इसलिए परेशान हैं कि मानसून आ गया. दरअसल कई जिलों में तेज बारिश की वजह से बाढ़ से हालात पैदा हो गए हैं.
![Monsoon in Haryana: बारिश से बेहाल ये जिला, घरों में घुसा एक फीट पानी Heavy Rain In Kaithal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-12464237-thumbnail-3x2-rain.jpg)
Heavy Rain In Kaithal
ग्रामीणों के मुताबिक गांव के सरपंच का कार्यकाल खत्म हो चुका है. इस वजह से अभी तक नालों की सफाई नहीं हुई. पानी निकासी नहीं होने की वजह से अब घरों में पानी घुस आया है. जिसस लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं. बता दें कि हरियाणा के करनाल जिले में भी बाढ़ से हालात बने हुए हैं. वहां भी लोगों का नाव के जरिए रेस्क्यू किया जा रहा है. अब ऐसे ही हालात कैथल में बनते नजर आ रहे हैं.
बारिश से बेहाल ये जिला, घरों में घुसा एक फीट पानी
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में 20 साल बाद आई इतनी बाढ़, फंसे लोगों का नाव से करना पड़ा रेस्क्यू
Last Updated : Jul 15, 2021, 12:21 PM IST