कैथल:देश में नागरिकता संशोधन एक्ट के मुद्दे पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. एक तरफ इस कानून के विरोध में लोग सड़कों पर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे है तो वहीं नेताओं की बयानबाजी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को कैथल के बीजेपी विधायक ने जमकर जहर उगले.
गौरतलब है सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय सदभावना मंच कैथल नाम की जागरूकता सभा का आयोजन किया गया था, जिस में भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए थे. जागरुकता सभा में विधायक लीला राम गुज्जर ने जमकर जहर उगला.
CAA समर्थन में बीजेपी विधायक ने उगला जहर! देखिए रिपोर्ट
ये मनमोहन सिंह, गांधी या नेहरू का हिंदुस्तान नहीं है, मोदी और शाह का हिंदुस्तान है. मियां जी! अगर पीएम मोदी का इशारा मिला तो एक घंटे में सफाया कर देंगे. -लीला राम
देश में वैसे ही फिलहाल स्थिति गंभीर है, इस बीच बीजेपी के ही विधायक ऐसे बयान देते हैं जो किसी भी लिहाज से काबिले बर्दाश्त नहीं है. बीजेपी को इन दंगों को रोकने के लिए काम करना चाहिए, लेकिन इनके मौजूदा विधायक ही दंगा भड़काने वाले बयान देते आ रहे हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कैथल से विधायक राम के ऊपर बीजेपी के वरिष्ठ नेता क्या कार्रवाई करते हैं.