कैथल:हरियाणा के जिला कैथल में मुख्य सड़कों की दीवारों पर मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ एंट्री बैन के पोस्टर लगाए गये हैं. इन पोस्टरों के लगाए जाने पर किसान संगठनों का कहना है कि अभी तो यह केवल शुरूआत है. अगर हरियाणा ने इसका संज्ञान नहीं लिया तो इस तरह की कार्रवाई पूरे हरियाणा में की जाएगी. किसान संगठनों का कहना है कि जब तक संदीप सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती तब तक संदीप सिंह का ऐसै ही विरोध होता रहेगा. खबर है कि ये पोस्टर सोनिया दूहन ने लगवाएं हैं.
किसान संगठनों ने कहा कि जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलता तक तक हम संदीप सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कैथल में संदीप सिंह की एंट्री बैन है और इस तरह के पोस्टर अब पूरे हरियाणा में देखने को मिलेंगे. गौरतलब है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस 2023 पर कुरुक्षेत्र में हरियाणा कैबिनेट मंत्री संदीप सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली थी. उउस वक्त खाप पंचायतों ने संदीप सिंह का विरोध किया था. वहीं, सोनिया दूहन खाप से महिला स्टेज के पास पहुंची और संदीप सिंह का विरोध करने लग गई थी.