हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मार्केटिंग बोर्ड की फ्लाइंग ने कैथल की मंडियों का किया निरीक्षण

मार्केटिंग बोर्ड की सीए सुमेदा कटारिया पूरे दलबल के साथ चीका अनाज मंडी पहुंची और धान की ढेरियों का एच वन रजिस्टर से मिलान किया. साथ ही संबंधित एजेंसी के अधिकारियों और कर्मचारियों से धान की चल रही खरीद का जायजा लिया.

haryana marketing board ca sumedha kataria inspects anaj mandi in kaithal
कैथल में मार्केटिंग बोर्ड की सीए ने किया मंडियों का निरीक्षण

By

Published : Oct 16, 2020, 7:14 AM IST

कैथल: गुहला चीका की अनाज मंडियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मार्केटिंग बोर्ड की फ्लाइंग पूरे दलबल के साथ दोनों मंडियों में किसानों की आई धान की ढेरियों का एच वन रजिस्टर से मिलान करने लगी. फ्लाइंग में दो दर्जन से भी ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.

जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर मार्केटिंग बोर्ड की सीए सुमेदा कटारिया पूरे दलबल के साथ चीका अनाज मंडी पहुंची और धान की ढेरियों का एच वन रजिस्टर से मिलान किया. साथ ही संबंधित एजेंसी के अधिकारियों और कर्मचारियों से धान की चल रही खरीद का जायजा लिया और खरीदी गई धान के उठान की जानकारी भी हासिल की.

कैथल में मार्केटिंग बोर्ड की सीए ने किया मंडियों का निरीक्षण

सुमेदा कटारिया ने मंडी में भुगतान न होने पर अधिकारी और कर्मचारियों को जमकर लताड़ा और कहा कि वो किसी भी हाल में भुगतान में देरी बर्दाश्त नहीं करेंगी. इस दौरान एजेंसी के अधिकारियों ने जे फॉर्म और आई फॉर्म में आपसी मिलान न होने के बारे में बताया, लेकिन सुमेदा कटारिया ने अधिकारियों की इस बात को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि किसी भी अधिकारी को कंप्यूटर के बारे में कोई ज्ञान नहीं है, जिस कारण किसानों के भुगतान में देरी हुई है.

ये भी पढ़िए:कंवरपाल गुर्जर ने कृषि कानूनों के समर्थन में निकाली ट्रैक्टर रैली, किसानों ने किया विरोध

मीडिया से बात करते गुए सुमेदा कटारिया ने कहा कि मंडी से आढ़तियों के जो भी एच वन रजिस्टर उठाए गए हैं, उनमें काफी खामियां पाई गई हैं. जिसकी जांच कर आढ़तियों को नोटिस दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि धान के उठान में पूरी तेजी लाई जाएगी और भुगतान को शीघ्र रिलीज कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details