कैथल: देश के साथ-साथ हरियाणा में भी उत्साह के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. हरियाणा के विभिन्न जिलों में स्थित जेलों में बहनें अपने भाई को राखी बांधने पहुंच रही हैं. जेल में हर साल की तरह इस बार भी भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है. इस बार खास बात यह है कि जेल में भाइयों को राखी बांधने आई बहनों को बाहर से राखी नहीं खरीदनी पड़ रही है. जेल प्रशासन की ओर से बहनों को जेल में राखी, सिंदूर, रोली और मिठाई मुहैया कराया गया है इस बार जेल में कैदियों के लिए स्पेशल खीर और खाना भी बनवाया गया है.
पानीपत जेल में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार: पानीपत जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए बहनों के लिए स्पेशल तैयारी की है. इस बार भाइयों को राखी बांधने के लिए आने वाली बहनें आमने-सामने बैठकर इस पर्व को मना रही हैं. उनके बीच में कोई शीशा या दीवार नहीं है. इस बार मुलाकात के लिए कमरे के बजाय जेल के हॉल में स्टॉल लगाया गया है. हॉल में बहनें भाई को आमने-सामने बैठकर राखी बांध रही हैं. इस बार बहनों के लिए मिठाई की व्यवस्था जेल के अंदर ही की गई है.
पानीपत जेल में 1600 के करीब कैदी और बंदी हैं, जिनमें 50 से अधिक महिलाएं हैं. जेल में पुरुष और महिला बंदियों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित नहीं रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि, जेल में 300 के करीब ऐसे बंदी और कैदी हैं जिनसे कोई मुलाकात करने नहीं आता. ऐसे में उनके लिए इस रक्षाबंधन के पर्व को खास बनाने के लिए जेल प्रशासन की तरफ से ब्रह्मकुमारी बहनों को बुलाया गया, जिन्होंने कैदी और बंदियों को राखी बांधी. - जेलर देवी दयाल सिंह
कैथल जेल में भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं बहनें: कैथल जिला जेल द्वारा भाइयों को अपनी बहनों के साथ खुले में मुलाकात करवा रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. खास बात यह है कि कैथल जेल में भी इस बार बहनों को भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए राखी मिठाई और तिलक भी लेकर आने की जरूरत नहीं पड़ी. इसके लिए प्रशासन की ओर से जेल परिसर में ही इसका इंतजाम करवाया गया है. कैथल जेल में बंद अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने आई बहनों ने जेल प्रशासन की इस मुहिम को खूब सराहा.