कैथल:हरियाणा के कैथल जिले के बांसवाला गांव में सीएम फ्लाइंग ने एक डेयरी पर छापा (Raid in Kaithal Banswala village) मारा. छापे के दौरान सीएम फ्लाइंग और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम (Haryana Health Department) ने मिलावटी दूध, घी बरामद को बरामद किया है. छापेमारी की यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.
कैथल दूध डेयरी में छापेमारी: विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कैथल बांसवाला गांव में धूपसिंह नाम का शख्स अपने घर में ही मिलावटी दूध तैयार करता है और घर में ही अवैध तरीके से एक डेयरी चला रहा है. जैसे ही मंगलवार सुबह सीएम फ्लाइंग की टीम रेड मारने के लिए डेयरी पहुंची तो उनको मौके से 600 ली. दूध,15 किलो घी और 12 पैकेट सूखे दूध के बरामद (Raid in Kaithal milk dairy) हुए. फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने 4 सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.