कैथल:गुरुवार देर शाम हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कैथल में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. किसान आंदोलन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम से बाहर आने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि सरकार का निरंतर प्रयास है कि किसानों के साथ चर्चा हो, लेकिन चर्चा के कुछ और नतीजे निकले. उन्होंने कहा कि हम आज भी उम्मीद रखते हैं जो 40 अलग-अलग किसान नेता हैं. वो केंद्र से अपनी वार्ता को दोबारा शुरू करें. वार्ता से ही कृषि कानूनों का समाधान निकलेगा.
उन्होंने बताया कि आज ही हमने आने वाली गेहूं और सरसों की फसल के ऊपर विचार विमर्ष करके ये निर्णय लिया है. हरियाणा की केवल दो फसलों पर ही नहीं बल्कि 6 फसलों पर एमएसपी देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार भसल पर 1600 रुपये से ऊपर एमएसपी दी जाएगी. इसके लिए मैं किसानों से अपील करूंगा कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल खुला है. अपनी फसल को रजिस्टर्ड कराएं.
48 घंटों के अंदर किसानों के खाते में पहुंच जाएगा पैसा: दुष्यंत चौटाला
डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले किसान की फसल गोदाम में पहुंचती थी फिर उनको एक सप्ताह में पैसा मिलता था. लेकिन अब जैसे ही आढ़ती किसान की फसल का जे फॉर्म काटेगा. किसान को 48 घंटों के अंदर खाते में पैसा आ जाएगा. वहीं उन्होंने कांग्रेस के कटाक्ष करते हुए कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है. वहां के किसानों से पूछो कि उनका अभी तक धान का पैसा भी उनके खाते में आया है कि नहीं.
ये भी पढ़ें:डिप्टी सीएम ने की 'जीएसटी-पीवी' एप लॉन्च, गलत इनपुट टैक्स-क्रेडिट पास करवाने वाली फर्म का लगेगा पता
मार्च से सरसों की और 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद होगी शुरू: दुष्यंत
उन्होंने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मैं ऑन रिकॉर्ड आज भी कहता हूं कि जैसे ही मार्च के महीने से सरसों की खरीद शुरू होगी. उसके साथ अप्रैल की 1 तारीख से गेहूं की खरीद शुरू होगी. हरियाणा प्रदेश की तमाम मंडियों के अंदर ज्यादा हाईटेक तरीके से लोडिंग और अनलोडिंग होगी. एक एक किसान को बेहतर व्यवस्था के साथ मंडियों में बुलाया जाएगा और उसका जे फॉर्म करते हैं. 48 घंटे के अंदर उसकी फसल का पैसा किसान के खाते में आ जाएगा.