कैथल: कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्येकर्ताओं ने कैथल के लघु सचिवालय के बाहर भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी दिया. इस धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश और पूर्व विधायक दिलूराम बाजीगर ने किया.
'बीजेपी कांग्रेसी नेताओं की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है'
पूर्व विधायक दिल्लू राम और बलकार सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार विपक्षी पार्टियों में प्रमुख नेताओं की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने राजनीतिक द्वेष की भावना का परिचय देते हुए कांग्रेस के मुख्य नेताओं को वर्षों से मिली एसपीजी की सुरक्षा को हटाकर उनके जीवन को खतरे में डाल दिया है.
कैथल में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर बोले अजय यादव, 'बीजेपी ने रात के अंधेरे में की लोकतंत्र की हत्या'
'देश की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर है'
भाजपा सरकार के कुशासन के कारण देश का हर वर्ग परेशान है. उन्होंने कहा कि तालाबंदी मौजूदा भाजपा सरकार की पहचान बन गए हैं. देश की अर्थव्यवस्था वेंटिलेटर पर है और रोजगार कोमा में है. ना नौकरी है ना रोजगार है और कृषि क्षेत्र पर तो मंदी की दशा और भी बुरी है.
'बीजेपी ने निकाला देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला'
पूर्व पेट्रोलियम मंत्री जय प्रकाश ने कहा कि डूबती अर्थव्यवस्था, व्यापार की तालाबंदी और बैंक घोटाले में जनता के पैसे की लूट ने साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था का दिवाला निकाल दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर कदम पर देशहित से खिलवाड़ कर रही है.
'6 सालों में जीडीपी अपने निचले स्तर पर'
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार है जिसने देश को वित्तीय आपातकाल के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया है. 6 सालों में जीडीपी सबसे निचले पायदान पर है. आंकड़ों की बाजीगरी छोड़ कर वास्तविकता देखें तो वित्तीय वर्ष 2019 की पहली तिमाही में जीडीपी 5% के निचले स्तर पर रही है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ कांग्रेस ने बजाया झुनझुना, कहा- विकास के नाम पर बीजेपी ने लोगों को यहीं झुनझुना दिया