हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: हनुमान मंदिर के पुजारी ने की आत्महत्या, मानसिक रूप से था परेशान - kaithal news

कैथल में मंदिर के एक पुजारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Hanuman temple priest commits suicide in kaithal
Hanuman temple priest commits suicide in kaithal

By

Published : Apr 6, 2020, 3:54 PM IST

कैथल:सोमवार को एक मंदिर के पुजारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जांच अधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि हमारे पास सुबह 8:30 बजे कॉल आई थी के मंदिर में किसी ने फांसी लगा ली है.

हमने मौके पर जाकर देखा तो मंदिर के दोनों गेट बंद थे. हमने क्राइम ऑफ सीन की टीम को मौके पर बुलाया और गेट तोड़कर हम अंदर गए. पुजारी फांसी पर लटका दम तोड़ चुका था.

उन्होंने कहा कि ये लगभग 32 वर्षीय पुजारी था जो इस मंदिर में चिल्ड्रन पार्क के पास बने हनुमान मंदिर में पुजारी का काम करता था, लेकिन लॉकडाउन के चलते ये सिर्फ सुबह-शाम ही मंदिर की साफ सफाई करने के लिए आता था.

परिवार वालों ने बताया कि ये पिछले काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान चल रहा था. मृतक पुजारी के तीन भाई हैं और तीनों शादीशुदा हैं और अलग-अलग रहते हैं. किसी के साथ इसका कोई भी लड़ाई झगड़ा नहीं था.

फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रार्थमिक जांच में यही माना जा रहा है कि मानसिक तौर पर पुजारी परेशाना था, इसलिए उसने कदम उठाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details