हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

संत रविदास धाम बनने से विश्व में तेजी से होगा गुरु महिमा का प्रचार: कमलेश ढांडा - गुरु महिमा संत रविदास धाम कैथल

कमलेश ढांडा ने कहा कि धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र की धरती पर संत गुरु रविदास धाम बनने से विश्व भर में गुरु महिमा का प्रचार-प्रसार तेजी से होगा.

कैथल
संत रविदास धाम बनने से विश्व में तेजी से होगा गुरु महिमा का प्रचार: कमलेश ढांडा

By

Published : Feb 9, 2020, 8:16 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 8:23 PM IST

कैथल: हरियाणा महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र की धरती पर संत गुरु रविदास धाम बनने से विश्व भर में गुरु महिमा का प्रचार-प्रसार तेजी से होगा. भक्ति आंदोलन की परंपरा को जीवंत करने और इस मुहिम के माध्यम से जन-जन को जगाने का ये सशक्त जरिया है. धाम निर्माण के लिए सरकार द्वारा पांच एकड़ जमीन उपलब्ध करवाना भारत के गौरवशाली इतिहास में बड़ा कदम है. वे कलायत स्थित श्री रैदास तख्त परिसर में संत गुरु रविदास जयंती पर आयोजित समागम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी.

संत रविदास धाम बनने से विश्व में तेजी से होगा गुरु महिमा का प्रचार: कमलेश ढांडा

श्री धाम पहुंचने पर उन्होंने सर्व प्रथम भक्ति आंदोलन प्रवर्तक संत रैदास की वंदना और परिक्रमा की. उन्होंने कहा कि सांझे प्रयासों से जिस प्रकार भव्य और दिव्य रूपी श्री तख्त का निर्माण करवाया गया है वे काबिल-ए-तारीफ है. सामाजिक सद्भावना से जुड़े इस प्रकार के मिशनों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रहनुमाई में जिस प्रकार सरकार द्वारा गतिशीलता से बढ़ाया जा रहा है. वे भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.

कमलेश ढांडा ने श्री रैदास तख्त को चार चांद लगाने के लिए मौके पर पांच लाख रुपए की घोषणा की. साथ ही महत्वपूर्ण मांगों से जुड़े पांच सूत्रीय मांग पत्र को मूर्त रूप दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. महिला मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि संतों के दिखाए गए मार्ग पर चलकर सरकार हर वर्ग का कल्याण कर रही है.

संत-महात्माओं को पलकों पर बैठा रही है सरकार

हरियाणा की एकलौती महिला मंत्री कलमेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में पहली ऐसी सरकार है जिसने गुरू रविदास, महर्षि वाल्मीकि, संत कबीरदास, डॉ.भीम राव अंबेडकर और हर वर्ग से जड़ी महान विभूतियों को पलकों पर बैठाने का काम किया है. संतों और महापुरूषों की जयंतियों को हर वर्ष सरकारी तौर पर मनाने का निर्णय लिया है जोकि संतों और महापुरुषों चरणों में सच्ची श्रद्धांजली है. गुरु रविदास के दिखाए गए खुशहाली के मार्ग पर चलते हुए प्रदेश सरकार हरियाणा एक-हरियाणवी एक, सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर चलते हुए अंत्योदय की नीति अपनाते हुए सभी कल्याणार्थ कार्य कर रही है.

ये भी पढ़े- चंडीगढ़ में युवकों ने पार्किंग में खड़ी कार को किया आग के हवाले, सीसीटीवी में कैद वारदात

Last Updated : Feb 9, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details