कैथल: शनिवार को किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी गुहला चीका के टोल प्लाजा पर बैठे किसानों के बीच के पहुंचे. इस दौरान धरने पर बैठे किसानों ने गुरनाम चढूनी का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद किसानों को संबोधित करते हुए गुरनाम चढूनी ने हिसार में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया.
उन्होंने कहा कि हिसार में सीएम के कार्यक्रम के दौरान किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में जहां पूरा हरियाणा के किसान भाइयों मैं गुस्सा है तो वहीं प्रदेश के कई गांवों में भी बीजेपी-जेजेपी नेताओं का जमकर विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर पुलिस किसानों को लाठियों और बंदूकों के दम पर दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन किसान तीनों कृषि कानूनों के रद्द होने तक पीछे नहीं हटेंगे.
ये भी पढ़ें:क्या धारा-144 मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर लागू नहीं होती ? जानिए क्या कहा शिक्षा मंत्री ने