हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने के लिए कैथल में 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार - कोरोना वायरस गुहला

शुक्रवार को विधायक ईश्वर सिंह चीका स्थित अपने निवास स्थान पर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल गुहला में कोविड-19 का पूरा प्रबंध है और हर स्थिति से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं.

guhla MLA ishwar singh press conference
guhla MLA ishwar singh press conference

By

Published : Apr 17, 2020, 8:11 PM IST

कैथल: वैश्विक महामारी पर अंकुश लगाने के लिये प्रदेश सरकार निरंतर कार्य करते हुए इस पर रोक लगाने का कार्य कर रही है. लॉकडाउन के नियमों की सख्ती से पालना हो, इसके लिए प्रशासन और पुलिस विभाग को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश सरकार समय-समय पर एडवाइजरी जारी करके लोगों के हितों के लिये काम कर रही है.

शुक्रवार को विधायक ईश्वर सिंह चीका स्थित अपने निवास स्थान पर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल गुहला में कोविड-19 का पूरा प्रबंध है और हर स्थिति से निपटने के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं.

गुहला विधायक ईश्वर सिंह ने गुहला में कोविड-19 की स्थिति को लेकर की प्रेसवार्ता

इस अस्पताल में 100 बेड का स्पेशल आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसमें 50 बेड पुरूष और 50 बेड महिला मरीजों के लिए बनाए गए हैं. अस्पताल में ओपीडी और एमरजेंसी यूनिट अलग-अलग बनाए गए है, ताकि लोग एकत्रित न हो.

उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन और नेबुलाईजार का पूरा इंतजाम है. ब्लीचिंग, सोडियम इत्यादि के साथ मास्क और सेनिटाइजर की बोतलों का पूरा इंतजाम किया गया है. विधायक ने बताया कि इस समय अस्पताल में 10 सस्पेक्ट दाखिल है और उनके खाने, रहने का पूरा प्रबंध किया गया है. सिविल अस्पताल में पुलिस कर्मचारियों की भी डयूटी लगाई गई है ताकि कोई भी मरीज इधर-उधर न जा सके.

विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि निरंतर लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को किसी परेशानी की सामना न करना पड़े, इसके लिये वे खुद फिल्ड में उतरकर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने नगरपालिका क्षेत्र की तंग गलियों में सेनिटाईज करने के लिए नगरपालिका चीका की चेयरपर्सन अमनदीप शर्मा को सेनिटाईज मशीन सौंपी और एक गांव भागल के लिए और एक सेनिटाईज मशीन गांव सीवन में भिजवाई गई. उन्होंने कहा कि गुहला हलका के साथ लगती पंजाब सीमा पर पुलिस नाके लगाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंगः आयुर्वेदिक उपायों से बढ़ाए अपनी इम्युनिटी पावर

ABOUT THE AUTHOR

...view details