गुहला चीका: लॉकडाउन के दौरान सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देने का दावा कर रही है. हरियाणा सरकार के मुताबिक गरीब परिवार को भूखा पेट नहीं सोने दिया जाएगा, लेकिन कैथल के उपमंडल गुहला चीका के गांव नंदगढ़ में गरीब बीपीएल परिवारों को राशन नहीं मिला है. कार्ड होल्डर्स का आरोप है कि डिपो होल्डर उनके हिस्से का राशन का घोटाला कर चुका है.
मंगलवार को गांव की महिलाओं ने अधिकारी शशि वसुंधरा को शिकायत दी है कि डीपू होल्डर की तरफ से गांव के 30 से 35 गरीब परिवारों का हर महीने कभी तेल और कभी अन्य राशन नहीं दिया जाता है. जब उससे अपने राशन संबंधित कोई सवाल पूछते हैं या फिर अपना राशन लेने की कोशिश करते हैं तो वह बुरा भला कह कर वहां से भेज देता है.
उन्होंने कहा कि इससे पहले भी वह उपमंडल अधिकारी को उक्त डिपो होल्डर के बारे में शिकायत दे चुके हैं. जिसकी कार्रवाई अभी बाकी है. महिलाओं ने शिकायत में यह भी कहा कि इस डिपो होल्डर से सारा गांव परेशान है. उन्होंने दोषी डिपो होल्डर बलजिंदर के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है. वहीं महिलाओं ने बताया कि उक्त डिपो होल्डर उनसे BPL राशन कार्ड बनवाने को लेकर पैसे भी ऐंठता था.
'आरोपी डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई शुरू'