कैथल:सरकार और प्रशासन लगातार कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक कर रही है, लेकिन कैथल में लापरवाही चरम पर है. लोग खुलेआम कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे हैं. यही वजह है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है.
क्या है कैथल की स्थिति
शुक्रवार को कैथल में एक्टिव केसों की संख्या 661 पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में 174 नए रोगी भी आए हैं. मौत के आंकड़ों की संख्या के बात करें तो कैथल में 84 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल मरीजों की बात करें तो 6,269 पहुंच चुकी है.
यहां मास्क तक नहीं पहन रहे ज्यादातर लोग, इसलिए बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या, देखिए वीडियो ये भी पढ़ें-हरियाणा में बने उत्तर भारत के सबसे बड़े ऑक्सीजन प्लांट पर 30 घंटे की लंबी वेटिंग, कई राज्यों के टैंकर फंसे
मास्क तक नहीं पहन रहे ज्यादातर लोग
ईटीवी भारत की टीम ने कैथल सब्जी मंडी में दौरा किया. हमारी टीम ने मंडी में पाया कि मासाखोर और आढ़ती सोशल डिस्टेंस को बिल्कुल नहीं मान रहे हैं. बहुत से लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था.
मंडी में नहीं हो रही आदेशों की पालना
बता दें कि सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है कि सब्जी मंडी का समय सुबह 5:00 से दोपहर 11:00 बजे तक रहेगा और जो मंडी आढ़ती हैं, वही होलसेल का काम कर सकेगा. मंडी में माशाखोर नहीं काम करेंगे, लेकिन कैथल मंडी में इस नियम को मानने वाला कोई नहीं है. करीब 250 माशाखोर मंडी में सब्जी बेचते दिखे. सब्जी मंडी में आम लोग भी सब्जियां खरीदने पहुंचे थे, लेकिन जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश दे रखे हैं कि कोई भी आम आदमी सब्जी मंडी से सब्जी नहीं खरीदेगा.
ये भी पढ़ें-हरियाणा के इस श्मशान में लगा शवों का ढेर, पुजारी बोला- ऐसा भयानक मंजर कभी नहीं देखा