हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को शहीद का दर्जा दे सरकार: दीपेंद्र - कैथल किसान आंदोलन

दीपेंद्र हुड्डा ने आग्रह करते हुए कहा कि सरकार आंदोलन में जान की कुर्बानी देने वाले किसानों को शहीद का दर्जा, आर्थिक मदद और परिवार को नौकरी दे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ये सरकार ऐसा नहीं करती है तो हमारी सरकार बनने के बाद ऐसा जरूर किया जाएगा.

kaithal deepender hooda kisan andolan
आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को शहीद का दर्जा दे सरकार: दीपेंद्र

By

Published : Jan 3, 2021, 6:34 PM IST

कैथल:रविवार को राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा किसानों को समर्थन देने के लिए जिले के टोल प्लाजा पर पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की और आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी.

पत्रकारों से बात करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व मुक्चयमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के राज में कंडेला में शहीद हुए किसानों के परिवार के सदस्यों को कांग्रेस ने नौकरी दी थी उसी प्रकार वर्तमान में हो रहे किसान आंदोलन में शहीद होने वाले किसानों के परिवारों को भी कांग्रेस नौकरी देगी.

आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों को शहीद का दर्जा दे सरकार: दीपेंद्र

बीजेपी हो चुकी है बहरी: दीपेंद्र

दीपेंद्र ने कहा कि किसान पूरी एकजुटता से कठोर परिस्थितियों का सामना करते हुए देश का सबसे बड़ा आंदोलन चला रहें हैं. लेकिन सरकार पूरी तरह बहरी हो चुकी है जिसे शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से उठाई जा रही किसानों की आवाज सुनाई नहीं दे रही हैं.

उन्होंने कहा कि किसानों की मांग मानने की बजाए सरकार उनकी प्रजातांत्रिक आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. लेकिन सरकार इस आवाज को जितना दबाएगी, उसकी गूंज उतनी ही जोर से सुनाई देगी. दीपेंद्र ने कहा कि रोजाना धरनास्थल से किसानों की शहादत की खबरें आ रही हैं, लेकिन उन्हें इस बात की पीड़ा है कि सरकार अन्नदाता की कुर्बानियों के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है.

ये भी पढ़िए:किसानों की मौत पर भड़के सुरजेवाला, कहा- कितनी और किसानों के खून की होली खेलेगी बीजेपी

दीपेंद्र हुड्डा ने आग्रह करते हुए कहा कि सरकार आंदोलन में जान की कुर्बानी देने वाले किसानों को शहीद का दर्जा, आर्थिक मदद और परिवार को नौकरी दे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ये सरकार ऐसा नहीं करती है तो हमारी सरकार बनने के बाद ऐसा जरूर किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details