हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल का बिजली कनेक्शन कटा, मीटर भी उखाड़ ले गए बिजली कर्मचारी - Haryana Latest News

कैथल के शेरगढ़ गांव में सरकारी स्कूल का बिजली विभाग ने कनेक्शन इसलिए काट दिया क्योंकि स्कूल ने समय से अपना बिजली का बिल नहीं भरा था.

School Electricity Connection Cut in Kaithal
बिजली विभाग के कर्मचारी स्कूल का मीटर भी उखाड़ ले गए.

By

Published : Dec 31, 2021, 4:28 PM IST

कैथल: हरियाणा में बिजली निगम ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करने के लिए कमर कस ली है. इससे पहले विभाग ने इन उपभोक्ताओं की लिस्ट भी तैयार कर ली है. ताजा मामला शेरगढ़ गांव से सामने आया है. यहां सरकारी स्कूल का बिजली विभाग ने कनेक्शन काट (school electricity connection cut in kaithal) दिया. क्योंकि स्कूल में समय से अपना बिजली का बिल नहीं भरा था.

यही नहीं स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि बिजली विभाग वाले मीटर भी उतार कर ले गए. स्कूल में लगभग 1000 बच्चे पढ़ते हैं और कई महीनों से बिजली के बिल भरने के लिए बजट की मांग की जा रही है. विभाग द्वारा बजट न देने के कारण बिजली विभाग के कर्मचारियों ने स्कूल का कनेक्शन काट दिया और मीटर साथ ले गए.

ये भी पढ़ें-हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को बिजली बिल ना भरने पर नोटिस, कई अधिकारी भी शामिल

उन्होंने बताया कि वो कई बार विभाग को लिख चुके हैं कि बिजली का बिल कई महीनों से रुका हुआ है, लेकिन विभाग द्वारा कोई बजट नहीं दिया गया. इसके कारण बढ़ते-बढ़ते बिजली का बिल 80 हजार हो गया था.
बिजली कनेक्शन कट जाने से स्कूल में बच्चों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है. बच्चों को पानी पीने के लिए दूर खेतों में जाना पड़ता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details