कैथल:वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए हरियाली का होना बहुत ज्यादा जरूरी है. इसीलिए सरकार के आदेश पर जिला स्तर पर वन विभाग की ओर से पौधों की नर्सरी बनाई गई हैं. जिससे कोई भी इंसान सस्ते रेट पर पौधे खरीदकर लगा सके.
हर साल वन विभाग की ओर से लोगों को 1 रुपये प्रति पौधा दिया जाता था. साथ ही कुछ ऐसी भी योजानाएं भी होती हैं, जिनमें उनको मुफ्त पौधे भी दिए जाता है, लेकिन वन विभाग की तरफ से अबकी बार सामाजिक संस्थाओं को मिलने वाले पौधे का रेट बढ़ा दिया गया है. जिसका विरोध सभी सामाजिक संस्थाएं कर रही हैं. जो पौधा एक रुपये का मिलता था, अब उसका रेट बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है.
इस पर समाजसेवी राजू ढोहर ने कहा कि हम हर साल सामाजिक संस्थाओं की ओर से हजारों पौधे जिले में लगाते हैं, ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ बना रहे. कम रेट पर मिलने वाले पौधों में हमें सिर्फ मेहनत करनी होती है और जो खर्च होता है, वो बहुत थोड़ा होता है, लेकिन अगर हम हजारों पौधे 15 रुपये प्रति पौधे के हिसाब से लेंगे तो हमारा बजट बढ़ जाएगा और इतना बजट सामाजिक संस्थाएं वहन नहीं कर सकती हैं.