कैथल: हरियाणा में सामान्य पात्रता परीक्षा (common eligibility test in haryana) का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर हरियाणा के विभिन्न जिलों में परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सीईटी का पेपर देने के लिए कई दिनों से परीक्षार्थियों को एक तरफ बसों में एडवांस बुकिंग करवाने के लिए मारामारी करनी पड़ी, दूसरी तरफ प्रशासन की चूक के चलते अभ्यार्थी परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं. दरअसल कैथल जिले के आईजी कॉलेज में युवती को उसके आई कार्ड में उसकी डिटेल (admit card error in kaithal) ना मिलने के कारण परीक्षा सेंटर से बाहर निकाल दिया.
हिसार निवासी अनुराधा का कहना है कि वो कैथल के निजी कॉलेज में सीईटी का एग्जाम देने के लिए आई थी, जहां पर उसके आई कार्ड में डिटेल्स ना मिलने के कारण उसे परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया. युवती का कहना है कि उसने अपना आवेदन बिल्कुल सही तरीके से भरा था. जिसका बाकायदा प्रिंट उसके पास है. इसमें उसकी पूरी डिटेल सही है. जब वो एग्जाम सेंटर में पहुंची तो वहां पर चेकिंग के दौरान उसके डेटा से बायोमेट्रिक मैच हुए और उसको अंदर जाने दिया गया. जैसे ही वो एग्जाम हॉल में पहुंची तो वहां पर सुपरवाइजर ने उसका आई कार्ड चेक किया.
जिसमें उसकी डिटेल का मिलान नहीं हुआ. जिसकी वजह से युवती को एग्जाम सेंटर से बाहर निकाल दिया. युवती का कहना है कि उसने जो ऑनलाइन आवेदन भरा था उसकी कॉपी उसके पास है. जिसमें उसका नाम व उसके पिता का नाम सहित पूरा विवरण सही से दर्ज है, लेकिन एग्जाम सेंटर के डाटा अनुसार उसकी डिटेल मैच नहीं हो रही. एग्जाम सेंटर के डाटा अनुसार उसकी डिटेल किसी पुरुष की दिखाई हुई है, जबकि एजुकेशन अन्य डिटेल उसी की दिखा रहा है. इस बारे में उसने एचएसएससी के उच्च अधिकारियों से भी संपर्क किया परंतु इसका उसे कोई लाभ नहीं मिला.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार की एमबीबीएस में बॉन्ड पॉलिसी का विरोध बढ़ा, रोहतक के बाद करनाल में धरने पर बैठे छात्र
इस घटना के बाद जैसे ही युवती परीक्षा के अंदर से बाहर आई तो वो जोर जोर से रोने लग गई उसके साथ आए उसके परिजन ने उसे समझाया परंतु वो नहीं मानी और लगातार रोती रही. जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई और उसको निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. इस बारे में जब सेंटर सुप्रीडेंट आरती गर्ग से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमने युवती को परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं निकाला बल्कि उसका आई कार्ड का विवरण उसके डाटा के साथ मैच नहीं कर रहा था इस कारण हमने उसको परीक्षा में नहीं बैठने दिया. उन्होंने बताया कि बायोमेट्रिक में भी उसका विवरण मेल नहीं खा रहा था. जिस कारण हमने उसको परीक्षा में नहीं बैठने दिया. उसके बाद हमने लड़की को बिठाया और उसे कहा कि अगर आप लिखित में हमको देंगे तो हम आपको बिठा देंगे, परंतु उसके बाद लड़की स्वयं ही परीक्षा में नहीं बैठी और अपने आप ही सेंटर से बाहर चली गई.