कैथल: 16 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिला वासियों को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. सीएम कैथल में बनने वाले भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के लिए पहुंचेंगे. जहां पर मेडिकल कॉलेज बनना है वहां पर आज तैयारियों का जायजा लेने के लिए विधायक लीलाराम भी पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदार से आधारशिला स्थल और मेडिकल कॉलेज के बारे में सारी जानकारी ली.
ये भी पढ़ें :Paddy Procurement In Haryana: धान की एक ढेरी पर सिमटा कृषि मंत्री का अनाज मंडी दौरा, किसान और मजदूरों की समस्या सुने बिना ही गेट से वापस लौटे जेपी दलाल
सीएम करेंगे जन संवाद : 16 अक्टूबर को ही कैथल में दो जगहों पर मुख्यमंत्री का जन्म संवाद कार्यक्रम रखा गया है. पहला जन संवाद कार्यक्रम सपली खेड़ा गांव में होगा. वहीं दूसरा जन संवाद कार्यक्रम जाट स्कूल के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान सीएम लोगों की समस्याएं सुनेंगे और मौके पर ही उनका निपटारा करेंगे.
7 मंजिला इमारत बनेगी :आपको बता दें कि बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के साथ 7 मंजिला इमारत बनेगी जिसमें मेडिकल कॉलेज और एक बड़ा अस्पताल भी बनेगा. मेडिकल कॉलेज बनने से यहां के छात्रों को तो मेडिकल लाइन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा ही साथ में आसपास के लोगों को भी बेहतर इलाज मिल पाएगा।
ये भी पढ़ें :Workers Protest In Panchkula: भूपेंद्र हुड्डा ने मनरेगा मजदूरों और आशा वर्कर्स की मांगों का किया समर्थन, बोले- हरियाणा में नॉन परफॉर्मिंग सरकार
विरोधियों को मिलेगा तगड़ा जवाब : विधायक लीलाराम ने इस दौरान कहा कि जो लोग ये कहते थे कि कैथल में मेडिकल कॉलेज नहीं बनेगा, उनके लिए ये करारा जवाब है. जो लोग 15 सालों से मिनी पीजीआई के नाम पर वोट मांग रहे थे अब उनके लिए बीजेपी सरकार में मेडिकल कॉलेज एक तगड़ा जवाब रहेगा।