कैथलः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करने वाली है और महिलाओं को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि जो पिछला साल गया है इसमें रसोई का खर्च बहुत बढ़ गया है. सब्जियों और दालों ने रसोई के साथ-साथ पूरे घर का बजट बिगाड़ के रख दिया है.
सब्जी, दाल और गैस ने किया है बुरा हाल
आलू, टमाटर और प्याज तीनों ही मुख्य सब्जियां है और पिछले साल में इनके भाव आसमान को छू रहे थे. अगर हम प्याज की बात करें 120 रु. से लेकर 150 रु. प्रति किलो के हिसाब से प्याज मिल रहा था. टमाटर भी 80रु. प्रति किलो के हिसाब से कुछ समय पहले बिक रहा था. जिससे रसोई के कारण ही पूरे घर का बजट बिगड़ गया. वहीं रसोई के लिए गैस सिलेंडर और दालें भी महंगी मिल रही हैं.
करीब तीन गुना बढ़ गया है रसोई का बजट
एक गृहणी ने कहा कि पहले उनकी रसोई का खर्च 2000रु. में 1 महीने का चल जाता था लेकिन अब वही 2000रु. का राशन 6000रु. में आता है. महंगाई इतनी बढ़ गई है कि नौकरी वाले परिवार को घर चलाना मुश्किल हो गया है.