कैथल: हरियाणा के कैथल नया बस स्टैंड और सिविल अस्पताल के बीच रविवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया. कैथल में सिविल अस्पताल के पास बिजली निगम ठेकेदार के कर्मचारी खंभा लगाने के लिए ट्रैक्टर से गड्ढा खोद रहे थे, इसी दौरान गैस की पाइपलाइन फट गई. गैस पाइपलाइन फटने पर तेजी से गैस लीक होने लगी, जिसके चलते आसपास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया.
Gas Pipeline Burst In Kaithal: कैथल में सिविल अस्पताल के पास फटी गैस की पाइपलाइन, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी - kaithal latest News
हरियाणा के कैथल में सिविल अस्पताल के पास अचानक गैस की पाइपलाइन फटने से अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे के बाद आस- पास के लोगों में दहशत का माहौल है. इस क्षेत्र में बिजली निगम ठेकेदार के कर्मचारी खंभा लगाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हुआ. (gas pipeline burst near civil hospital in kaithal)
हालांकि, स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए फौरन पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी और पुलिस प्रशासन भी तेजी से घटनास्थल पर पहुंच गई. इसके साथ ही मौके पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी पहुंच गए. वहीं, थोड़ी देर के लिए इस क्षेत्र में आवाजाही को बंद कर दिया गया. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस कर्मचारियों ने संबंधित गैस एजेंसी को इसकी जानकारी दी. ताकि वह टेक्निकल दिक्कत या लीकेज को रोकने के लिए काम शुरू करें. घटना की सूचना मिलते ही कंपनी के कर्मचारी मौके पहुंच कर मरम्मत कार्य में जुट गए हैं.
कैथल नया बस स्टैंड और सिविल अस्पताल के बीच गैस की पाइपलाइन फट गई थी. जैसे ही सूचना मिली तो हम घटनास्थल पर पहुंच गए. पाइपलाइन फटने के कारण गैस लीक हो रही थी. उसके बाद हमने गैस कंपनी के कर्मचारियों को सूचना दी. स्थिति को देखते हुए इस क्षेत्र में थोड़ी देर के लिए वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही, ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो. सूचना के बाद कंपनी के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. कर्मचारी पाइपलाइन ठीक करने में जुटे हैं. अभी स्थिति सामान्य है. - ऋषिपाल, सिविल लाइन पुलिस कर्मचारी